Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dont play T20 World Cup in Bangladesh AUS captain Alyssa Healy emotional appeal as a human being it might be wrong thing

'बांग्लादेश में टी20 वर्ल्ड कप मत खेलिए', AUS कप्तान एलिसा हीली की भावुक अपील, क्यों कहा- बतौर इंसान ऐसा करना गलत

  • ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर एक भावुक अपील की है, जिसकी मेजबानी बांग्लादेश के पास है। हीली ने कहा कि बांग्लादेश में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं होना चाहिए क्योंकि ऐसा करना गलत होगा।

Md.Akram भाषाMon, 19 Aug 2024 12:38 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने कहा है कि अक्टूबर में बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना शायद सही नहीं होगा क्योंकि इससे देश पर बहुत दबाव पड़ेगा जो अब भी बड़े पैमाने पर हुई हिंसा और विरोध-प्रदर्शनों से उबर रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए। देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया था और भारत भाग गईं जबकि नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है।

महिला टी20 वर्ल्ड कप तीन से 19 अक्टूबर तक बांग्लादेश में होना है जिसमें गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सहित 10 टीमें भाग लेंगी। ‘एएपी’ के अनुसार एलिसा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, ''मुझे इस समय वहां खेलने के बारे में सोचना मुश्किल लग रहा है, एक इंसान के तौर पर मुझे लगता है कि ऐसा करना गलत होगा।'' उन्होंने कहा, ''यह ऐसे देश से संसाधन छीनना होगा जो काफी संघर्ष कर रहा है। उन्हें उन सभी लोगों की जरूरत है जो मर रहे लोगों की मदद के लिए वहां पहुंच सकें।''

ये भी पढ़े:महिला T20 WC 2024: भारत के इनकार के बाद इस देश ने ढूंढा 'आपदा में अवसर'

एलिसा ने कहा कि अंतिम निर्णय इंटनरेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को लेना है जिसके इस सप्ताह फैसला करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ''इस समय बांग्लादेश में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने से कहीं ज्यादा जरूरी चीजें हैं... लेकिन मैं इसे आईसीसी पर छोड़ती हूं कि वह इस पर काम करे।'' ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में बांग्लादेश में सीमित ओवरों की सीरीज खेली थी जिसके सभी छह मैच - तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच - ढाका के शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए थे।

यह 2014 के टी20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश का पहला दौरा था और देश में टी20 विश्व कप की उनकी तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण था। हीली को भरोसा है कि भले ही टूर्नामेंट को कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए लेकिन पूरी कवायद बेकार नहीं जाएगी। ऑस्ट्रेलिया ने मार्च-अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ आयोजित सभी छह मैच जीते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें