Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dinesh Karthik on Bumrah as future India captain question says Everything is right but how can we play him in all format

क्या जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं भारत के कप्तान? दिनेश कार्तिक ने दिया परफेक्ट जवाब

  • दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनाए जाने के सवाल पर कहा है कि चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ा सवाल यह सुनिश्चित करना होगा कि बुमराह खेल के सभी प्रारूपों में लगातार खेलने के लिए फिट रहें।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 02:20 PM
share Share

दिनेश कार्तिक का मानना है कि जसप्रीत बुमराह के लिए तीन फॉर्मेट में खेलते हुए टीम की कप्तानी करना मुश्किल होगा। कार्तिक ने एक शो में फैंस से बातचीत के दौरान बुमराह को कप्तान बनाने के सवाल पर अपनी राय दी। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट और टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी की है। उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में टीम की कमान संभाली थी। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भी टीम की कप्तानी की थी और 2-0 से सीरीज जीती थी।

पिछले कुछ सालों के अंदर भारत ने कैप्टेंसी में काफी बदलाव किए हैं। रोहित और कोहली की गैरमौजूदगी में खिलाड़ियों को टीम की कमान संभालने का मौका दिया गया है। इस दौरान जसप्रीत बुमराह को लंबे समय के लिए टीम की कप्तानी देने की भी काफी चर्चा हुई थी। क्रिकबज पर बात करते हुए कार्तिक ने कहा चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ा सवाल यह सुनिश्चित करना होगा कि बुमराह खेल के सभी प्रारूपों में लगातार खेलने के लिए फिट रहें। कार्तिक ने इस बात पर सहमति जताई कि इस तेज गेंदबाज में एक बेहतरीन कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं।

कार्तिक ने कहा, ''सब कुछ सही है। वह शांत, कूल और अच्छी परिपक्वता वाला है। लेकिन वह तेज गेंदबाज है, तो हम उसे तीनों प्रारूपों में कैसे खिला सकते हैं? चयनकर्ताओं के सामने यही सबसे बड़ा सवाल रहा होगा।"

ये भी पढ़े:इंग्लैंड की टीम को मिला नया स्टार, जेमी ने शतक लगाकर तोड़ा 94 साल पुराना रिकॉर्ड

उन्होंने आगे कहा, ''बुमराह जैसे तेज गेंददबाज के लिए उनकी फिटनेस पर नजर रखने की जरूरत है और उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर केवल महत्वपूर्ण मैचों में ही खेलने दिया जाना चाहिए। मैं बुमराह के बारे में यह कहता रहता हूं कि वह कोहिनूर हीरे की तरह हैं। हमें उनकी रक्षा करनी होगी, उनका ख्याल रखना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वह यथासंभव लंबे समय तक टिके रहें क्योंकि बुमराह जब भी किसी भी प्रारूप में खेलते हैं तो वह प्रभाव छोड़ते हैं और हम यही चाहते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें