Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़david warner registers himself for pakistan super league PSL draft after ipl 2025 snub

IPL 2025 से हुए इग्नोर अब PSL में खेलेंगे डेविड वॉर्नर, ड्राफ्ट में हुए शामिल

  • IPL 2025 से नजरअंदाज किए गए डेविड वॉर्नर अब पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL में खेलते हुए नजर आएंगे। उनको ड्राफ्ट में शामिल किया गया है। पीएसएल भी इस बार आईपीएल के समय पर होना है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Jan 2025 06:50 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी को इस बार कुछ बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल के लिए मिलने वाले हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि उनको इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल से नजरअंदाज किया गया है। इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर का नाम जुड़ गया है। डेविड वॉर्नर भी आईपीएल मेगा ऑक्शन में इग्नोर हुए थे। ऐसे में वे अब पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में खेलते नजर आएंगे। पीएसएल के ड्राफ्ट के लिए उन्होंने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें उनको जगह मिल गई है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर PSL सीजन 10 के ड्राफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले नए मार्की खिलाड़ी बन गए हैं। PSL ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस खबर की घोषणा करते हुए कहा, "2024 का अंत शानदार तरीके से हुआ। ऑस्ट्रेलियाई पावरहाउस डेविड वॉर्नर ने PSL ड्राफ्ट के लिए पंजीकरण कराया है!" आगामी PSL सीजन 10 बलूचिस्तान के ग्वादर में आयोजित किया जाएगा। वहीं, ड्राफ्ट 11 जनवरी को शेड्यूल है। डेविड वॉर्नर के अलावा टिम साउदी, जेम्स नीशन और शाकिब अल हसन समेत कई अन्य क्रिकेटर इसमें खेलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:BGT के बाद रोहित और गंभीर से बोर्ड पूछेगा सवाल, अब तक ये जोड़ी रही है फ्लॉप

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी को इस बार कुछ बड़े खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल के लिए मिलने वाले हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि उनको इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल से नजरअंदाज किया गया है। इस लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर का नाम जुड़ गया है। डेविड वॉर्नर भी आईपीएल मेगा ऑक्शन में इग्नोर हुए थे। ऐसे में वे अब पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल में खेलते नजर आएंगे। पीएसएल के ड्राफ्ट के लिए उन्होंने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें उनको जगह मिल गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें