Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy 2024 shahid afridi wants Pakistan cricket board to boycott cricket events in India

शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर तोड़ी चुप्पी, ICC पर आरोप लगाते हुए भारत ना जाने के लिए कहा

  • शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आता है, तो उसे पाक टीम को भारत नहीं भेजना चाहिए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी मामले को लेकर अपने मन की बात सामने रखी है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सलाह दी है कि जब तक भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमत नहीं हो जाता तब तक वह आईसीसी टूर्नामेंट सहित किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय टीम को भारत भेजने से परहेज करे। एक सम्मेलन में अफरीदी ने पीसीबी से भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर कड़ा रुख अपनाने की वकालत करते हुए कहा कि पाकिस्तान को मजबूत निर्णय लेने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत और आत्मनिर्भर होने के साथ सैद्धांतिक फैसले लेने चाहिए। भारत अगर पाकिस्तान में आकर नहीं खेल सकता है तो हमारे लिए भारत में जाकर खेलने का कोई कारण नहीं है।’’

चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च के बीच पाकिस्तान में होने वाली है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मैच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया है और इसके बजाय टूर्नामेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने की मांग की है, जिससे उसे अपने मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की अनुमति मिल सके।

ये भी पढ़ें:फ्लॉप हुए विराट कोहली की तारीफ क्यों कर रहे गावस्कर, वजह जान आप भी करेंगे सलाम

अफरीदी ने कहा कि आईसीसी को भी अब यह तय करना है कि क्या वह सिर्फ पैसा कमाना चाहता है या प्रत्येक सदस्य देश को क्रिकेट खेलने का मौका सुनिश्चित कर के अपनी जिम्मेदारी निभायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें