Hindi NewscricketBrisbane weather forecast Live Update India vs Australia 3rd Test Day 2 rain today at Gabba overcast condition

Brisbane weather forecast: ब्रिसबेन में दूसरे दिन बारिश ने नहीं बिगाड़ा खेल, फैंस बने रोमांचक मैच का गवाह

Brisbane Weather forecast: ब्रिसबेन के गाबा में आज यानी रविवार 15 दिसंबर को भी बारिश का साया था, लेकिन पूरे दिन बिना किसी रुकावट के मैच खत्म हुआ। फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिला।

Brisbane weather forecast: ब्रिसबेन में दूसरे दिन बारिश ने नहीं बिगाड़ा खेल, फैंस बने रोमांचक मैच का गवाह

Brisbane Weather LIVE Update

Vikash Gaur| लाइव हिन्दुस्तान | Sun, 15 Dec 2024 01:41 PM
हमें फॉलो करें

Brisbane Weather forecast: ब्रिसबेन के गाबा में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस तीसरे मैच का आज यानी रविवार 15 दिसंबर को दूसरा दिन था। पहले दिन बारिश के कारण बहुत कम खेल हुआ था। ऐसे में सवाल यह था कि क्या दूसरे दिन भी बारिश खेल खराब करेगी? इसका जवाब वैसे तो हां था, लेकिन इंद्र देव मेहरबान रहे और पूरे दिन बिना किसी रुकावट के खेल चला। बता दें कि पहले दिन 5.3 ओवर के बाद बारिश आई थी और फिर 13.2 ओवर के बाद बारिश आई। पहले तो खेल शुरू हो गया था, लेकिन फिर खेल शुरू नहीं हो पाया था और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/0 था। इसके बाद दिन के खेल को कॉल्ड ऑफ कर दिया गया था। दूसरे दिन 86.4 ओवर मैच चला और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 405/7 (101 ओवर) है।

15 Dec 2024, 01:41:45 PM IST

Brisbane Weather forecast Live Update: दूसरे दिन बारिश नहीं बनी बाधा

जैसा कि फोरकास्ट में बताया जा रहा था, वैसा इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन देखने को नहीं मिला। बारिश ने बिल्कुल भी दूसरे दिन परेशान नहीं किया। बादल कभी-कभार जरूर छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई।

15 Dec 2024, 01:00:58 PM IST

Brisbane Weather forecast Live Update: बारिश रही है अब तक दूर

ब्रिसबेन में तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश ने किसी भी तरह का नुकसान मैच को नहीं किया। हालांकि, ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने भारत का नुकसान किया, क्योंकि दोनों ने शतक जड़े।

15 Dec 2024, 11:12:23 AM IST

Brisbane Weather forecast Live Update: तीसरे सेशन का खेल जारी

ब्रिसबेन टेस्ट मैच के दूसरे दिन के तीसरे सेशन का खेल भी बिना रुकावट के जारी है।

15 Dec 2024, 09:37:37 AM IST

Brisbane Weather forecast Live Update: दूसरे दिन का खेल जारी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बिना किसी रुकावट के जारी है। दूसरे सेशन के एक घंटे का खेल हो चुका है, लेकिन बारिश का कोई नामोनिशान नहीं है। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि पूरे दिन का खेल बिना रुकावट के हो, क्योंकि पहले दिन का खेल बारिश में धुल गया था। कुछ ही ओवर पहले दिन फेंके गए थे।

15 Dec 2024, 08:40:26 AM IST

Brisbane Weather forecast Live Update: दूसरे सेशन का खेल शुरू

गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल बिना किसी रुकावट के शुरू हो गया है। बारिश अभी भी कोई खतरा नहीं है।

15 Dec 2024, 08:07:42 AM IST

Brisbane Weather forecast Live Update: पहला सेशन समाप्त

ब्रिसबेन के गाबा में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन में बारिश ने कोई खलल नहीं डाला। पहले सेशन का मैच बिना किसी बाधा के समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन है।

15 Dec 2024, 07:29:32 AM IST

Brisbane Weather forecast Live Update: डेढ़ घंटे का खेल समाप्त

ब्रिसबेन टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सेशन का आधे से ज्यादा खेल समाप्त हो चुका है, लेकिन बारिश ने कोई परेशानी पैदा नहीं की।

15 Dec 2024, 06:35:14 AM IST

Brisbane Weather forecast Live Update: दोपहर को हो सकती है बारिश

ब्रिसबेन में दोपहर को बारिश होने की संभावना है। भारतीय समय के अनुसार करीब 9 साढ़े 9 बजे के आसपास खेल में रुकावट आ सकती है। अभी तो मौसम पूरी तरह साफ है।

15 Dec 2024, 06:30:11 AM IST

Brisbane Weather forecast Live Update: गाबा पर बारिश का साया?

ब्रिसबेन के गाबा में आज यानी रविवार 15 दिसंबर को भी बारिश खेल खराब करेगी? यह एक बड़ा सवाल है, क्योंकि पहले दिन का खेल बारिश में धुल गया था। हालांकि, अभी तो दूसरे दिन का खेल जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।