महाकुंभ 2025: प्रयागराज के लिए देहरादून से स्पेशल ट्रेन, यह होगी टाइमिंग
- देहरादून स्टेशन अधीक्षक विपुल नौटियाल ने बताया कि स्पेशल ट्रेन देहरादून स्टेशन से अब 21 जनवरी, 24 जनवरी, 9, 16 और 23 फरवरी को चलेगी।
महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज-देहरादून के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। पहले दिन देहरादून से 478 यात्री प्रयागराज के लिए रवाना हुए। ट्रेन सुबह आठ बजकर दस मिनट पर देहरादून से रवाना हुई। देहरादून स्टेशन अधीक्षक विपुल नौटियाल ने बताया कि स्पेशल ट्रेन देहरादून स्टेशन से अब 21 जनवरी, 24 जनवरी, 9, 16 और 23 फरवरी को चलेगी।
प्रयागराज के फाफामऊ स्टेशन से देहरादून के लिए 19, 22, 25 जनवरी, 10, 17 और 24 फरवरी को चलेगी। स्टेशन अधीक्षक विपुल नौटियाल ने बताया कि ट्रेन हरिद्वार, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, राय बरेली में कुछ मिनट ठहरने के बाद फाफामऊ प्रयागराज पहुंचेगी। बताया कि पहले दिन स्लीपर श्रेणी में 441, थर्ड एसी में 24 और सेकेंड एसी में 13 यात्री रवाना हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।