देश की पहली सोलर कार लॉन्च, सिर्फ 80 पैसे में 1Km दौड़ेगी; कीमत भी महज 3.25 लाख रुपए
- देश की कार इंडस्ट्री में तेजी से चेंजेस देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक कारों में इनोवेशन देखने को मिल रहा है। तो अब भारतीय बाजार में सोलर कार की एंट्री हो चुकी है।
देश की कार इंडस्ट्री में तेजी से चेंजेस देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक कारों में इनोवेशन देखने को मिल रहा है। तो अब भारतीय बाजार में सोलर कार की एंट्री हो चुकी है। दरअसल, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 इवेंट में पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप कंपनी वेव मोबिलिटी (Vayve Mobility) ने देश की पहली सोलर पावर्ड कार 'Vayve Eva' को लॉन्च कर दिया। 3 मीटर से भी छोटी इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 3.25 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज पर 250Km तक दौड़ जाएगी।
Vayve Eva सोलर कार की कीमतें | |
वैरिएंट | कीमत |
Nova | 3.25 लाख रुपए |
Stella | 3.99 लाख रुपए |
Vega | 4.49 लाख रुपए |
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंVayve Mobility EVA
₹ 3.25 - 4.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
सिर्फ 80 पैसे में 1Km दौड़ेगी
बात करें Vayve EVA सोलर कार के डिजाइन की तो इसमें इसमें जो सोलर पैनल दिया गया है उसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे 1Km चलने का खर्च सिर्फ 80 पैसे है। कंपनी का ये भी दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है। इसके फ्रंट में सिंगल सीट और रियर में थोड़ी चौड़ी सीट दी है। जिस पर एक एडल्ट के साथ बच्चा बैठ पाएगा। इसकी ड्राइविंग सीट को 6 तरह से एडजेस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा कार में पैनरोमिक सनरूफ दिया गया है। इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया है।
एपल-एंड्रॉयड वाला सिस्टम मिलेगा
कार के अंदर इसमें AC के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है। इसकी लंबाई 3060mm, चौड़ाई 1150mm, उंचाई 1590mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इस कार के फ्रंट में इंडिपेंडेंट कोल स्प्रिंग सस्पेंशन और पीछे की तरफ डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं। इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग से लैस इस कार का टर्निंग रेडियस 3.9 मीटर है। रियर व्हील ड्राइव वाली इस कार की टॉप स्पीड 70Km/h है।
45 मिनिट में फुल चार्ज हो जाएगी
कार में 18Kwh का लीथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया है। इसमें लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो 12kW का पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 250Km तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसमें जो सोलर पैनल दिया गया है उसे कार के सनरूफ की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे 1Km तक जाने का खर्च 80 पैसे है। ये 5 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, इसे फुल चार्ज होने में सिर्फ 45 मिनिट का वक्त लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।