Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Brendon McCullum Becomes England white ball Head Coach after Test Team ECB takes U turn on split coaching model

ब्रेंडन मैकुलम को मिली डबल जिम्मेदारी, बने इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम के हेड कोच; ECB ने लिया ये यू-टर्न

  • Brendon McCullum England white-ball Head Coach: ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। वह मई 2022 से इग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच हैं। उनकी कोचिंग में इंग्लैंड ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 02:12 PM
share Share

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम को डबल जिम्मेदारी सौंप दी है। ईसीबी ने मंगलवार (3 सितंबर) को मैकुलम को इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम का भी हेड कोच नियुक्त कर दिया। वह जनवरी 2025 से नई जिम्मेदारी संभालेंगे। इंग्लैंड के वाइट बॉल कोच मैथ्यू मोट ने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मैकलुम मई 2022 से इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच हैं। उनकी कोचिंग में इंग्लैंड ने कमाल का प्रदर्शन किया है। मैकुलम का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया गया है। ईसीबी ने अपने एक फैसले से यू-टर्न लिया है।

ईसीबी ने इंग्लैंड टीम के लिए स्प्लिट कोचिंग का मॉडल लागू किया था, जो मैकुलम की नियुक्ति के साथ समाप्त हो गया। बोर्ड ने एक बयान में कहा कटेस्ट के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम इंग्लैंड की पुरुष व्हाइट-बॉल टीम के के हेड कोच की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 के अंत तक बढ़ाया गया है। वह टेस्ट के साथ-साथ जनवरी 2025 से व्हाइट-बॉल टीम को कोचिंग देना शुरू करेंगे। मार्कस ट्रेस्कोथिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज और इस साल के अंत में होने वाले कैरेबियाई दौरे के लिए अंतरिम मुख्य कोच के रूप में काम करेंगे।

इंग्लैंड मेन्स क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने कहा, "मुझे खुशी है कि ब्रेंडन ने अब इंग्लैंड के साथ दोनों भूमिका निभाने का फैसला किया है। हम अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली हैं कि उनके जैसी क्वालिटी वाला कोच इंग्लिश क्रिकेट के लिए पूरी तरह से समर्पित होने के लिए तैयार हैं। हम अपने रास्ते में आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। पिछले दो वर्षों से प्रारूपों के बीच लगातार टकराव ने सफेद गेंद के माहौल को चुनौतीपूर्ण बना दिया है; सौभाग्य से, जनवरी से ये आसान होने जा रहा है।''

वहीं, मैकुलम ने कहा, ''मैंने टेस्ट टीम के साथ अपने समय का भरपूर लुत्फ उठाया है। अब मैं सफेद गेंद वाली टीमों के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। यह नई चुनौती है, जिसे मैं स्वीकार करने के लिए तैयार हूं। मैं जोस बटलर और टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं ताकि पहले से मौजूद मजबूत नींव पर काम किया जा सके।'' उन्होंने आगे कहा, ''इंग्लिश क्रिकेट में बेशुमार टैलेंट है और मैं खिलाड़ियों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं। मेरा लक्ष्य एक ऐसा माहौल बनाना है जहां हर कोई कामयाब हो सके और जहां हम सभी प्रारूपों में उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना जारी रख सकें।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें