Champions Trophy 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, लिटन दास और शाकिब अल हसन बाहर
- ICC Champions Trophy 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित हो गई है। अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को इस टीम में जगह नहीं मिली है। नजमुल हुसैन शंटो कप्तानी करेंगे।
ICC Champions Trophy 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है। पाकिस्तान और यूएई में आयोजित होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की क्रिकेट टीम में अनुभवी बल्लेबाज लिटन दास और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को जगह नहीं मिल पाई है। नजमुल हुसैन शंटो इस टीम की कप्तानी करने वाले हैं। 15 सदस्यीय टीम में नजमुल हुसैन शंटो, मुशफिकुर रहीम, तौहिद ह्रदॉय और मुस्तफिजुर रहमान की वापसी हो गई है। अब तक इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद बांग्लादेश ने ही इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम चुनी है।
लिटन दास को बाहर रखने का फैसला बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने दिसंबर में विकेटकीपर बल्लेबाज की खराब फॉर्म के कारण लिया है। लिटन दास कैरेबियाई दौरे पर तीन वनडे मैचों में केवल छह रन ही बना पाए थे। लिटन के बाहर होने के बाद जैकर अली विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। मेहदी हसन मिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ नजमुल हुसैन शंटो की चोट के कारण कप्तान थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में शंटो को ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बांग्लादेश की टीम में पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन का नाम नहीं है। उनका टीम में नाम नहीं होने के पीछे की वजह निश्चित तौर पर यह हो सकती है कि वे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उनके बॉलिंग ऐक्शन को लीगल नहीं माना गया है। वे ऐक्शन टेस्ट में भी फेल हो गए हैं। ऐसे में सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर बांग्लादेश ने अपने दिग्गज ऑलराउंडर को खेलने के लिए उपयोगी नहीं माना है। यही कारण है कि वे टीम से बाहर हैं।
बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है
नजमुल हुसैन (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, सौम्य सरकार, परवेज हुसैन इमोन, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, जेकर अली अनिक, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।