Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bharat Arun claims current coaching staff does not have stature to give inputs to Virat Kohli

विराट कोहली को इनपुट देने का दम भारत के मौजूदा कोचिंग स्टाफ में नहीं है, पूर्व बॉलिंग कोच का दावा

  • विराट कोहली को इनपुट देने का दम भारत के मौजूदा कोचिंग स्टाफ में नहीं है। ये बात टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कही है। उनका कहना है कि अगर वे विराट से कुछ कहेंगे तो उल्टा विराट उनसे पूछेंगे कि पहले कहां थे?

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on

गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ उस समय सवालों के घेरे में आ गया, जब न्यूजीलैंड से शर्मनाक शिकस्त झेलने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी। राहुल द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला और उसके बाद वे तीन बड़ी सीरीज हार चुके हैं, जिनमें दो टेस्ट सीरीज और एक वनडे सीरीज शामिल है। इस दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चल रहा। इस बीच पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने एक बड़ा निशाना भारत के सपोर्ट स्टाफ पर साधा है। उनका कहना है कि विराट कोहली को समझाने का दम सपोर्ट स्टाफ में है ही नहीं।

हेड कोच गौतम गंभीर के साथ गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल हैं, जबकि दो असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और रियान टेन डोशेट के तौर पर हैं। फील्डिंग कोच टी दिलीप हैं। इन्हीं को लेकर भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने दावा किया है कि मौजूदा कोचों में विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को इनपुट देने के लिए कद या आत्मविश्वास नहीं है। एस बद्रीनाथ के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए भरत अरुण बोले, "जब आप सुझाव देंगे तो विराट सवाल पूछेंगे, जाहिर है कि वो दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं। वो पूछेंगे कि आप ये कैसे कह रहे हैं, मैंने क्या गलती की? मैंने रन बनाए, आपने मुझे उस समय क्यों नहीं बताया?"

ये भी पढ़ें:शाकिब बॉलिंग ऐक्शन टेस्ट में फेल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश को झटका

भरत अरुण ने ये भी बताया कि रवि शास्त्री की सलाह के बाद ही वे 2014 के खराब दौर से उबर पाए थे। उन्होंने कहा, "शास्त्री ने उनसे कहा, ‘इंग्लैंड में आप लेग स्टंप पर खड़े होते हैं और गेंद स्विंग होती है। आप यहां लेग स्टंप पर खड़े नहीं हो सकते, मिडिल स्टंप पर खड़े हो जाओ, क्रीज से बाहर निकलो। आप क्रीज पर कब्जा करो। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में इसे फॉलो किया और चार शतक बनाए। कोहली से यह कहने के लिए, किसी के पास रवि शास्त्री जैसा कद और आत्मविश्वास होना चाहिए, जो मुझे लगता है कि वर्तमान कोचिंग स्टाफ में नहीं है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें