Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Anil Kumble expressed concern over Sanju Samson consistency, said on South Africa tour

संजू सैमसन की निरंतरता को लेकर अनिल कुंबले ने जताई चिंता, बोले- साउथ अफ्रीका दौरे पर…

  • बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में सैमसन को पारी का आगाज करने का मौका मिला था, साउथ अफ्रीका दौरे पर भी वह यह भूमिका अदा करते हुए नजर आ सकते हैं। कुंबले का भी मानना है कि वह टॉप आर्डर में टीम के लिए अधिक योगदान दे सकते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Nov 2024 07:46 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने संजू सैमसन के प्रदर्शन में निरंतरता को लेकर चिंता जताई है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20 में उन्होंने शतक जड़ जरूर साउथ अफ्रीका दौरे में अपनी जगह बनाई है, मगर इस दौरे पर फेल होने पर उनका टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में सैमसन को पारी का आगाज करने का मौका मिला था, साउथ अफ्रीका दौरे पर भी वह यह भूमिका अदा करते हुए नजर आ सकते हैं। कुंबले का भी मानना है कि वह टॉप आर्डर में टीम के लिए अधिक योगदान दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:कब होगा IND vs SA टी20 सीरीज का आगाज? जानें कहां और कैसे देखें लाइव

जियो सिनेमा पर अनिल कुंबले ने कहा, "संजू सैमसन को लंबे समय तक टीम में बनाए रखने के बारे में बहुत चर्चा हुई है और उन्होंने जो शतक बनाया है, उससे निश्चित रूप से उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा। हम संजू सैमसन की क्षमता जानते हैं; वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं।"

2015 में जिम्बाब्वे दौरे पर डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने अभी तक 33 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 144.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 594 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 22.84 का ही रहा है।

ये भी पढ़ें:केएल राहुल कैसे बनेंगे रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, पहली परीक्षा में हुए फेल

कुंबले ने आगे कहा, "निरंतरता की थोड़ी कमी है और मुझे यकीन है कि भारतीय चयनकर्ता इस बात को ध्यान में रखते हैं। उन्हें पारी के शीर्ष पर रखना, चाहे वह नंबर एक, दो या तीन पर हो, मेरा मानना ​​है कि वह वास्तव में इस टीम में मूल्य जोड़ सकते हैं। उनके पास मजबूत बैकफुट खेल है, तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी समय है और स्पिनरों के खिलाफ वे विनाशकारी हो सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह दक्षिण अफ्रीका में उन परिस्थितियों में उन चार मैचों को कैसे संभालते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें