Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़विश्लेषणFamily Hid Daughter Death Aleem Dar Makes Painful Revelation 21 years ago father showed soul stirring strictness

बेटी मर गई और पता नहीं चला...अलीम डार ने किया दर्दनाक खुलासा, 21 साल पहले पिता ने दिखाई रूह कंपा देने वाली सख्ती

  • दिग्गज अंपायर अलीम डार ने एक दर्दनाक खुलासा किया है। डार ने कहा कि बेटी की मौत को लेकर परिवार ने उन्हें अंधेरे में रखा था। 21 साल पहले डार के पिता ने रूह कंपा देने वाली सख्ती दिखाई थी।

Md.Akram भाषाWed, 14 Aug 2024 09:09 AM
share Share

सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने वाले पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार ने अपने जीवन का सबसे दुखद पल साझा किया है। 2003 में अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआती दौर में डार की पत्नी और परिवार के सदस्यों ने सात महीने की बेटी की मौत की खबर उनसे छिपाई थी। 56 वर्षीय डार ने एक पाकिस्तानी चैनल पर बताया कि 2003 वर्ल्ड कप में जब वह अंपायरिंग कर रहे थे तब उनकी पत्नी और परिवार ने उन्हें उनकी नवजात बेटी की मौत के बारे में नहीं बताया था।

डार ने शो में कहा, ''यह आईसीसी पैनल अंपायर के रूप में मेरे करियर की शुरुआत थी और यह मेरे करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट था और उन्हें पता था कि अगर मुझे अपनी बेटी की मौत के बारे में पता चला तो मैं तुरंत घर लौट आऊंगा।'' इस बेहद सम्मानित पाकिस्तानी अंपायर ने कहा कि आखिरकार जब उन्हें अपनी बेटी की मौत के बारे में पता चला तो यह उनके जीवन का सबसे दुखद क्षण था और उन्हें बहुत दुख हुआ।

डार ने कहा, ''उसकी मौत के बाद मुझे लगभग एक महीने तक अंधेरे में रखा गया और मुझे जोहानिसबर्ग में संयोग से इसके बारे में पता चला जहां मेरे गृहनगर सियालकोट से ताल्लुक रखने वाला एक पाकिस्तानी व्यक्ति मुझे अपनी संवेदना व्यक्त करने आया।'' उन्होंने कहा, ''उस समय मुझे बहुत बड़ा झटका लगा और मैंने तुरंत आईसीसी को सूचित किया और घर लौट आया।''

डार ने कहा कि जैसे ही उन्हें अपनी बेटी के बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया और वह फोन पर रोने लगीं। उन्होंने कहा, ''मुझे बाद में पता चला कि मेरे पिता ने मीडिया के दोस्तों से सख्ती से कहा था कि वे इस खबर को नहीं छापें।'' डार ने 2000 से 2023 के बीच अपने करियर में 145 टेस्ट, 231 वनडे और 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें