Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Afghanistan and England rained runs together scored 642 runs lost by 8 runs and made these records

अफगानिस्तान-इंग्लैंड ने की रनों की बरसात, मिलकर ठोके 642 रन; 8 रन से मिली हार और बने ये रिकॉर्ड्स

  • अफगानिस्तान की 8 रनों की जीत चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की दूसरी सबसे छोटी जीत है। इस लिस्ट में पहले पायदान पर भारत है। टीम इंडिया 2013 के फाइनल में इंग्लैंड को मात्र 5 रनों से हराया था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 11:23 AM
share Share
Follow Us on
अफगानिस्तान-इंग्लैंड ने की रनों की बरसात, मिलकर ठोके 642 रन; 8 रन से मिली हार और बने ये रिकॉर्ड्स

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा उलटफेर फैंस को बुधवार, 26 फरवरी की रात देखने को मिला जब अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पटखनी दी। टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले को अफगानिस्तान ने ना सिर्फ 8 रनों सी जीता बल्कि इंग्लिश टीम को बाहर का रास्ता भी दिखाया। इस मुकाबले के दौरान कई रिकॉर्ड बने और दोनों टीमों ने मिलकर बल्ले से ऐसी धूम मचाई। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 8 रन ही पीछे रह गई थी। इंग्लिश टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर ही सिमट गई थी।

ये भी पढ़ें:AFG ने लगाया चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में रोमांच का तड़का, जानें अब क्या है समीकरण

अफगानिस्तान-इंग्लैंड ने किया कमाल

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में धूम मचाई। दोनों टीमों ने मिलकर कुल 642 रन बोर्ड पर लगाए और भारत का एक रिकॉर्ड तोड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और साउथ अफ्रीका ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में मिलकर 636 रन बनाए थे। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में एक ही मैच में दोनों टीमों द्वारा बनाया गया हाईएस्ट स्कोर भी इसी संस्करण में बना था जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने 350 रन आंकड़ा पार किया था। तब दोनों टीमों ने मिलकर 707 रन बनाए थो जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

707 इंग्लैंड (351/8) वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (356/5) लाहौर 2025

643 भारत (321/6) वर्सेस श्रीलंका (322/3) द ओवल 2017

642 अफगानिस्तान (325/7) वर्सेस इंग्लैंड (317) लाहौर 2025

636 भारत (331/7) वर्सेस साउथ अफ्रीका (305) कार्डिफ 2013

ये भी पढ़ें:अगर मुझे पता होता तो…अफगानिस्तान से मिली हार के बाद पानी-पानी हुए जोस बटलर

चैंपियंस ट्रॉफी की दूसरी सबसे छोटी जीत

अफगानिस्तान की 8 रनों की जीत चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की दूसरी सबसे छोटी जीत है। इस लिस्ट में पहले पायदान पर भारत है। टीम इंडिया 2013 के फाइनल में इंग्लैंड को मात्र 5 रनों से हराया था।

5 रन- भारत बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2013

8 रन- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड लाहौर 2025

10 रन- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका कोलंबो आरपीएस 2002

10 रन- वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया मुंबई बीएस 2006

10 रन- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड कार्डिफ 2013

अगला लेखऐप पर पढ़ें