Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Adam Gilchrist Claims Jasprit Bumrah would have troubled Sir Don Bradman This World Record Would Have been affected

ब्रैडमैन के दांत खट्टे कर देते बुमराह; गिलक्रिस्ट का हैरतअंगेज दावा, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड भी वैसा नहीं रहता

  • एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शान में बड़ी बात कही है। गिलक्रिस्ट का मानना है कि अगर सर डॉन ब्रैडमैन ने बुमराह का सामना किया होता तो परेशान हो जाते।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का लोहा पूरी दुनिया मान रही है। उन्होंने घर और विदेश में धारदार गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कातिलाना गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने भले ही पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 3-1 से अपने नाम की लेकिन बुमराह ने कंगारुओं की नाक में दम करके रख दिया। सीरीज समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बुमराह की शान में बड़ी बात कही है। उन्होंने साथ ही एक हैरतअंगेज दावा किया।

गिलक्रिस्ट का मानना है कि अगर सर डॉन ब्रैडमैन ने बुमराह का सामना किया होता तो परेशान हो जाते। उन्होंने कहा कि बुमराह अपनी गेंदबाजी से दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक ब्रैडमैन के दांत खट्टे कर देते और उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड भी वैसा नहीं रहता। बता दें कि ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1928 से 1948 तक 52 टेस्ट मैच खेले और 6996 रन बनाए। उनका औसत 99.94 का रहा। टेस्ट क्रिकेट में पिछले 70 से अधिक सालों में कोई भी बल्लेबाज उनके बैटिंग औसत के आसपास भी नहीं पहुंचा।

ये भी पढ़ें:बुमराह ने जीता ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, मुंह ताकते रह गए कप्तान कमिंस

गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा कि मैं उनको रेटिंग नहीं दे रहा हूं। वर्ल्ड स्पोर्ट में उनकी काबिलियत को बयां करने के लिए कोई संख्या नहीं है। गेंदों के लिहाज से तो वह डॉन ब्रैडमैन को भी परेशान कर सकते थे। यह 99 (ब्रैडमैन का बैटिंग औसत) से बहुत नीचे होता। गौरतलब है कि बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में कुल 32 विकेट चटकाए। वह एक बीजीटी सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्हें बीजीटी में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया था।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह की कमी खलेगी...ये क्या बोल गया पूर्व क्रिकेटर?

बुमराह शानदार प्रदर्शन की बदौलत गेंदबाजों की ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं। उनके खाते में फिलहाल 908 रेटिंग अंक हैं, जो रिकॉर्ड है। यह किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा हासिल की गई सर्वोच्च रेटिंग है। हालांकि, बुमराह को ऑस्ट्रेलिया में झटका भी झेलना पड़ा। वह सिडनी में पांचवें टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए। उन्होंने पीठ में समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बिलकुल गेंदबाजी नहीं की। बताया जा रहा है कि बुमराह को पूरी तरह फिट में कई हफ्ते लग सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें