Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra on potential changes in Team India playing 11 for IND vs NZ Champions Trophy 2025 clash

क्या अगले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? आकाश चोपड़ा ने समझाया पूरा गणित

  • क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अगले मैच के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होगा? आकाश चोपड़ा ने इसके पीछे का पूरा गणित समझाया और बताया है कि किसे मौका मिलना चाहिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
क्या अगले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? आकाश चोपड़ा ने समझाया पूरा गणित

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले सलाह दी है कि उसी प्लेइंग इलेवन के साथ आप मैच खेलिए, जिसके साथ आप पहले दो मैचों में उतरे हैं। आकाश ने भी बताया कि अगर आपको जरूरत लगती है तो आप रविंद्र जडेजा को संभावित रूप से आराम दे सकते हैं, जिन्होंने दो मैचों में बहुत अधिक विकेट नहीं लिए। ग्रुप ए का आखिरी मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को होना है। वहीं, 4 मार्च को इंडिया को अपना सेमीफाइनल मैच खेलना है। दोनों के बीच इस बात के लिए लड़ाई होगी कि ग्रुप ए में कौन नंबर वन होगा।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को उसी प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के साथ खेलने के लिए कहा है, जिससे दो मैच उन्होंने जीते हैं। उन्होंने कहा, "क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं? क्या भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन अलग हो सकती है? क्या यह संभव है? टाइम्स स्पोर्ट्स ने रिपोर्ट किया है कि रोहित शर्मा शायद ना खेलें, मोहम्मद शमी शायद ना खेलें, केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं और ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका मिल सकता है।"

ये भी पढ़ें:हमें हल्के में न लेना, ट्रॉट की AUS को वॉर्निंग; अफगान कोच ने भर दी हुंकार

उन्होंने इसी कड़ी में आगे कहा, "फिर आप सोचने लगते हैं कि क्या बदलाव की जरूरत है। जीतना एक आदत है। इसलिए आप जितना हो सके उतना लंबे समय तक ऐसा करते रहने की कोशिश करते हैं। अगर आपने लगातार पांच वनडे जीते हैं, तो आगे बढ़ते रहें। जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक बहुत ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं। इसलिए मैं उनके साथ ही रहूंगा।" भारत के पास बेंच पर वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर स्पिन के ऑप्शन हैं, लेकिन आकाश का मानना है कि जडेजा के साथ टीम इंडिया को बने रहना चाहिए।

आकाश चोपड़ा ने कहा, "वरुण को खिलाने का प्रलोभन होगा, लेकिन आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। वॉशिंगटन सुंदर को खिलाने का प्रलोभन हो सकता है, क्योंकि विपक्षी टीम में बहुत सारे बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। इसलिए आप उसे खिलाना चाहेंगे, लेकिन आप उन्हें कैसे खिलाएंगे? जड्डू को खिलाना ही होगा, क्योंकि उनको सेमीफाइनल खेलना है।" हालांकि, वे चाहते हैं कि अर्शदीप को मौका दे दिया जाए और मोहम्मद शमी आराम करा दिया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें