छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट; 60 की स्पीड से चलेगी आंधी, बारिश भी होगी
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हवा की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे देखी जा सकती है।

छत्तीसगढ़ में बीते एक पखवाड़े से सुबह गर्मी तो दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। आंधी के दौरान हवा की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे देखी जा सकती है। IMD की मानें तो मौजूदा वेदर सिस्टम के चलते मौसम में लगातार बदलाव का दौर देखा जाएगा। दुर्ग और रायपुर जिले के कुछ जगहों पर बारिश शुरू हो गई है।
मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाडा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग- भिलाई जिलों में आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं देखी जा सकती है। यह अलर्ट तीन घंटों यानी रात 9.30 बजे तक के लिए जारी किया गया है। कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई है।
रायपुर मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ 73 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी बिहार और उससे लगे उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल पर विस्तारित है। यहीं से एक ट्रफ रायलसीमा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से मौसम में बदलाव हो रहा है। IMD के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में हल्के उतार-चढ़ाव के साथ 20 मई तक कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह तक बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कांकेर, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कोरबा जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बीजापुर में 48.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। गौरतलब है कि मौसम में देखे जा रहे बदलावों के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। बिलासपुर में 41.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
वहीं मध्य छत्तीसगढ़ यानी दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान, रायपुर, कबीरधाम में तेज गर्मी पड़ रही है। दुर्ग जिले में हल्की बारिश शुरू हो गई है। प्रदेश में बिलासपुर जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा। रायपुर में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। पेंड्रारोड में 39.4 डिग्री, अम्बिकापुर में 39.8 डिग्री, बलरामपुर में 39.1, जशपुर 37.5, कोरबा 40.4, रायगढ़ 40.8, बस्तर में 32.6, दंतेवाड़ा में 35.6, सुकमा 37.7, कांकेर 35.8, दंतेवाड़ा 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रिपोर्ट- संदीप दीवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।