Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Police Constable Exam 2024 UPPBPBwritten exam merit is main

यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा ही चयन के लिए अहम, जान लें ये नियम

UP Police UPPBPB:यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। सिपाही पुलिस विभाग की सबसे छोटी और सबसे मजबूत ईकाई होती है। लेकिन, समय के साथ सिपाही भर्ती को लेकर नियम-कायदे और मानक बदलते रहे हैं। इस बार सिपाही भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है।

Anuradha Pandey हिन्दुस्तान टीम, मेरठSat, 24 Aug 2024 03:12 AM
share Share

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। सिपाही पुलिस विभाग की सबसे छोटी और सबसे मजबूत ईकाई होती है। लेकिन, समय के साथ सिपाही भर्ती को लेकर नियम-कायदे और मानक बदलते रहे हैं। इस बार सिपाही भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है।

इतनी होनी चाहिए लंबाई

शारीरिक परीक्षण में सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 168 सेमी होगी। वहीं एसटी अभ्यर्थियों को आठ सेमी की छूट रहेगी। महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। एसटी उम्मीदवारों को पांच सेमी की छूट होगी। महिला आवेदकों का वजन 40 किग्रा से कम नहीं होगा।

लिखित परीक्षा में मेरिट ही अहम

पहले सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पर अधिक जोर नहीं होता था। फिजिकल परीक्षा पर ही अधिक जोर होता था। भर्ती होने के लिए 10 किमी की दौड़ लगानी होती थी। लेकिन, इस बार लिखित परीक्षा को ही चयन के लिए अहम बनाया गया है।

सिपाही भर्ती परीक्षा में है निगेटिव मार्किंग

सिपाही भर्ती को लेकर इस बार नियमों में कुछ बदलाव किया गया है। सिपाही भर्ती होने के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा 150 सवाल पूछे जाएंगे। 300 अंकों की लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट तैयार होगी। इसमें 0.50 नंबर की निगेटिव मार्किंग रहेगी। इसके बाद पास होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.80 किमी की दौड़ और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.40 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। फिजिकल परीक्षा पास होने के बाद मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें