Hindi Newsकरियर न्यूज़top 10 states of india for pursuing NEET SS courses

NEET SS 2024: ये हैं नीट सुपर स्पेशिलिटी कोर्स करने के लिए टॉप 10 राज्य,जानें लिस्ट

  • NEET SS 2024: नीट सुपर स्पेशिलिटी की पढ़ाई करने के लिए ये हैं भारत के टॉप 10 राज्य, जो हैं कैंडिडेट की पसंद। जानें लिस्ट।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on
NEET SS 2024: ये हैं नीट सुपर स्पेशिलिटी कोर्स करने के लिए टॉप 10 राज्य,जानें लिस्ट

NEET Super-Specialty Courses 2024: नीट सुपर स्पेशिलिटी परीक्षा 2024 के लिए क्या आप तैयारी कर रहे हैं? लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के वो टॉप राज्य कौन-से हैं जहां से आप नीट सुपर स्पेशिलिटी की पढ़ाई कर सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि टॉप 10 स्टेट नीट सुपर स्पेशिलिटी कोर्सेज के लिए कौन-से हैं-

1. महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में प्रीमियर मेडिकल इंस्टीट्यूट हैं जैसे एम्स और KEM हॉस्पिटल। यहां का बेहतर मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर और विविध स्पेशियलिटी बहुत सारे कैंडिडेट को यहां से नीट सुपर स्पेशिलिटी की पढ़ाई करने के लिए आकर्षित करती है।

2. दिल्ली- दिल्ली बहुत ही अच्छे और टॉप हॉस्पिटल के लिए जाना जाता है। यहां एम्स और सफदरजंग हॉस्पिटल हैं। स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग के लिए यहां की एडवांस्ड मेडिकल सुविधाएं और टॉप फैकल्टी, इसे कैंडिडेट की पसंद बनाती है।

3. कर्नाटक- कर्नाटक में बहुत ही प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज जैसे NIMHANS और बैंगलुरू मेडिकल कॉलेज है। यहां का रिसर्च और क्लीनिकल प्रैक्टिस पर स्ट्रॉन्ग फोकस, इसे सुपर स्पेशिलिटी कोर्स के लिए आगे बढ़ाता है।

4. तमिलनाडु- तमिलनाडु बहुत ही बेहतरीन मेडिकल कॉलेज जैसे मद्रास मेडिकल कॉलेज और SRM मेडिकल कॉलेज जैसे हॉस्पिटल का विकल्प प्रदान करता है। राज्य की व्यापक चिकित्सा शिक्षा और टर्निंग सुविधाओं को बहुत सराहा जाता है।

5. उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी जैसे प्रमुख संस्थान हैं। मेडिकल कॉलेजों का इसका व्यापक नेटवर्क विविध सुपर-स्पेशियलिटी अवसर प्रदान करता है।

6. पश्चिम बंगाल- पश्चिम बंगाल SSKM अस्पताल जैसे अग्रणी मेडिकल कॉलेजों के लिए जाना जाता है। चिकित्सा शिक्षा और क्लीनिकल अनुभव पर राज्य का जोर इसे NEET SS कोर्सेज के लिए एक पसंदीदा जगह बनाता है।

7. पंजाब- पंजाब में पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) जैसे प्रतिष्ठित संस्थान हैं। राज्य का उन्नत चिकित्सा प्रशिक्षण पर ज़ोर कई उम्मीदवारों को नीट सुपर स्पेशिलिटी कोर्सेज के लिए आकर्षित करता है।

8. आंध्र प्रदेश- आंध्र प्रदेश में एनआरआई मेडिकल कॉलेज जैसे प्रमुख मेडिकल कॉलेज हैं। उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा और सुविधाओं के प्रति इसकी प्रतिबद्धता इसे सुपर-स्पेशलिटी कोर्सेज के लिए एक पसंदीदा विकल्प बनाती है।

9. गुजरात - गुजरात में श्रीमती एनएचएल म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान हैं। राज्य की मजबूत स्वास्थ्य सेवा प्रणाली और विशेष प्रशिक्षण पर जोर कई उम्मीदवारों को नीट सुपर स्पेशिलिटी कोर्सेज के लिए आकर्षित करता है।

10. हरियाणा - हरियाणा में पी.जी.आई.एम.एस. रोहतक जैसे संस्थान हैं, जो उन्नत चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। राज्य द्वारा चिकित्सा शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर बढ़ता ध्यान सुपर-स्पेशियलिटी कोर्सेज के लिए आकर्षित करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें