UP DElEd round -1 seat allotment result 2023: एक से बीस हजार Rank वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए मौका
एक बार कॉलेज आवंटन होने के बाद एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड न करने पर पांच हजार शुल्क की वापसी नहीं होगी। पिछले साल तक दस हजार प्रशिक्षण शुल्क सीधे कॉलेज में जमा करना होता था। इसके चलते तमाम अभ्यर्थी कॉलेज आ
एग्जामिनेशन रेगुलेटरी अथॉरिटी ने उत्तर प्रदेश यूपीडीएलएड सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उ्म्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वो यूपी डिप्लोमा एन एलीमेंट्री एजुकेशन काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं। यूपी डीएलएड 2023 के प्रथम चरण में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई है। एक से बीस हजार रैक वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए मौका दिया गया था। इसमें 10088 ने प्रवेश के लिए पंजीकरण किया था। 9639 अभ्यर्थियों को प्रवेश देकर सीट आवंटित की गई है जबकि 449 अभ्यर्थियों का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। सूबे में 226350 सीटों के सापेक्ष डीएलएड में प्रवेश होगा। प्रथम चरण बाद 216711 अभी रिक्त हैं।
जिन उम्मीदवारों का नाम पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट में आया है और उन्हें जो इंस्टीट्यूट अलॉट किया गया है, वो उन इंस्टीट्यूट में जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का समय 15 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है। आपको बता दें कि अथॉरिटी ने 36,572 उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की है। प्रदेश के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) व सीटीई की 10600 और 2974 निजी कॉलेजों की 222750 कुल 233350 सीटों पर प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग छह अक्तूबर तक चलेगी।
अभ्यर्थियों को 15 सितंबर से शुरू हो रही काउंसिलिंग में पहले पांच हजार रुपये जमा करना होगा। विकल्प भरने के लिए बाद कॉलेज आवंटन होने पर संबंधित कॉलेज का एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के लिए पांच हजार शुल्क देना होगा। एक बार कॉलेज आवंटन होने के बाद एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड न करने पर पांच हजार शुल्क की वापसी नहीं होगी। पिछले साल तक दस हजार प्रशिक्षण शुल्क सीधे कॉलेज में जमा करना होता था। इसके चलते तमाम अभ्यर्थी कॉलेज आवंटन तो करा लेते थे, लेकिन प्रवेश नहीं लेते थे,सीट खाली रह जाती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।