Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board high school exam: 1 68 lakh students skipped the high school maths exam 14 solvers including three in Prayagraj were caught

UP board high school exam: 1.68 लाख छात्रों ने हाईस्कूल गणित की परीक्षा छोड़ी, प्रयागराज में तीन समेत कुल 14 सॉल्वर पकड़े गए

मंगलवार सुबह की पाली में आयोजित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल गणित की परीक्षा में 1,68,155 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इस दौरान पूरे प्रदेश में 14 सॉल्वर को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। इसमें से तीन सॉ

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजTue, 21 Feb 2023 08:42 PM
share Share

मंगलवार सुबह की पाली में आयोजित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल गणित की परीक्षा में 1,68,155 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इस दौरान पूरे प्रदेश में 14 सॉल्वर को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। इसमें से तीन सॉल्वर प्रयागराज में पकड़े गए हैं। इन सभी के खिलाफ विभिन्न जिलों के संबंधित थानों में एफआईआर कराई गई है। मंगलवार को 24 नकलचियों को पकड़ा गया। हाईस्कूल गणित के साथ सुबह की पाली में ही आयोजित इंटर व्यावसायिक विषय की परीक्षा के लिए पंजीकृत 40,003 परीक्षार्थियों में से 2003 अनुपस्थित रहे। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल गणित की परीक्षा में कुल 22,12,692 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1,68,155 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटर व्यावसायिक विषय के 2003 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इस प्रकार कुल 1,70,158 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

7083 केंद्रों की विशेष निगरानी
हाईस्कूल गणित की परीक्षा के दौरान यूपी बोर्ड के कंट्रोल रूम से अधिकारियों ने 7083 केंद्रों की विशेष निगरानी की। कई जिलों में अधिकारियों को केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए रात में भेजा गया था। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि निगरानी आगे भी चलेगी। वैसे अब तक लगभग सभी परीक्षा केंद्रों की छापेमारी की जा चुकी है। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव भी अपने परिक्षेत्र के जिलों पर नजर बनाए हुए हैं। 

अब तक 28 के खिलाफ एफआईआर
बोर्ड परीक्षा में अब तक 28 सॉल्वर के खिलाफ एफआईआर कराई जा चुकी है। मंगलवार को 14 एफआईआर कराई गई। 16 फरवरी को पहले दिन हिन्दी के पेपर में 14 सॉल्वर पकड़े गए थे, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि मंगलवार को शाम तक प्रदेश में 24 नकलची पकड़े जाने की सूचना मिली है। इनमें से हाईस्कूल के 16 बालक एवं सात बालिकाएं हैं। इंटर में एक बालक को नकल करते हुए पकड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें