Hindi Newsकरियर न्यूज़SBI PO recruitment 2023: Application date extended for probationary officer recruitment sarkari naukari

SBI PO recruitment 2023: प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ीं

SBI PO Notification 2023 : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर ( पीओ ) के 2000 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन के लिए पहले 27 तारीख थी, लेकिन एसबीआई ने अब इस

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 28 Sep 2023 12:59 PM
share Share

SBI PO Notification 2023 : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर ( पीओ ) के 2000 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in , www.sbi.co.in/career , bank.sbi/careers/current-openings पर जाकरआवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए पहले 27 तारीख थी, लेकिन एसबीआई ने अब इस तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 3 अक्टूर तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर को शुरू हुई थी। आपको बता दें कि कुल 2000 पदों पर भर्ती हो रही है, इनमें से 810 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 540 ओबीसी, 200 ईडब्ल्यूएस, 300 एससी और 150 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा नवंबर 2023 में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों की परीक्षा से होगा। आपको बता दें कि प्रीलिम्स एग्जामिनेशन नवंबर में आयोजित की जाएगी और इसके कॉल लेटर अक्टूबर में जारी कर दिए जाएंगे। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

चयन व परीक्षा
प्रीलिम्स, मेन्स, साइकोमेट्रिक टेस्ट (ग्रुप एक्सरसाइज व इंटरव्यू)।
प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में पास उम्मीदवारों को 
तीसरे चरण साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।  

वेतन - बेसिक पे 41,960/- (4 एडवांस इंक्रीमेंट के साथ) स्केल - 36000-1490/7-46430-1740/2-49910-1990/7-63840 , डीए, एचआरए, समेत कई भत्ते। 

भर्ती परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन /  संशोधन - 07.09.2023 से 3.10.2023
प्रारंभिक परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करें- अक्टूबर 2023 का दूसरा सप्ताह  
फेज- I: ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा - नवंबर 2023
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा - नवंबर/दिसंबर 2023
मुख्य परीक्षा कॉल लेटर - नवंबर/दिसंबर 2023 
फेज- II: ऑनलाइन मुख्य परीक्षा - दिसंबर 2023/जनवरी 2024
मुख्य परीक्षा के परिणाम की घोषणा - दिसंबर 2023/जनवरी 2024

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें