Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Result Download Pdf : rajasthan police result roll number wise

Rajasthan Police Constable Result Download Pdf : यहां देखें जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर, अलवर, बीकानेर यूनिट का रिजल्ट

Rajasthan Police Constable Result Download Pdf : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के शारीरिक दक्षता परीक्षा और मापतौल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Feb 2024 06:45 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Police Constable Result Download Pdf : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के शारीरिक दक्षता परीक्षा और मापतौल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। कांस्टेबल के 3578 पदों की भर्ती के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा (PET/PST) का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। जिला एवं यूनिट वाइज सफल रहे अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी किए गए हैं 

Rajasthan Police Constable Result Download Pdf : यूं चेक करें रिजल्ट
- police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- अपनी यूनिट के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर चेक करें। 

इससे पहले राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा में सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) के 15 गुना छात्रों को नहीं बुलाने के कारण से संपूर्ण कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया पर राजस्थान हाईकोर्ट ने रोक लगाई थी। अभ्यर्थी सीईटी के 15 गुना छात्रों को नहीं बुलाने के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। 

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल 3578 पदों पर भर्ती होनी है। राजस्थान कांस्टेबल भर्ती में पहली बार लिखित परीक्षा से पहले फिजिकल कराया गया। अब फिजिकल रिजल्ट के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। लिखित परीक्षा में पास होने वालों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

राजस्थान पुलिस 3578 कांस्टेबल भर्ती में सामान्य, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सीईटी में 40 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता रखी गई थी। जबकि एससी, एसटी के लिए 36 प्रतिशत अंक जरूरी तय किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें