Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police Constable Bharti 2023: Will PET PST will conducted from 12 October physical date

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती : क्या 12 अक्टूबर से होंगे फिजिकल टेस्ट, जानिए क्या है सच्चाई

Rajasthan Police Constable Bharti : राजस्थान पुलिस ने उन खबरों को फर्जी बताया जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट (पीईटी व पीएसटी) 12 अक्टूबर 2023 से शुरू होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Oct 2023 05:44 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Police Constable Bharti 2023: राजस्थान पुलिस ने उन खबरों को फर्जी बताया जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट (पीईटी व पीएसटी) 12 अक्टूबर 2023 से शुरू होंगे। राजस्थान पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा कि कांस्टेबल भर्ती के शारीरिक दक्षता परीक्षा की अभी तक कोई भी तिथि जारी नहीं की गई है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक नोटिस में कहा जा रहा है कि राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएसटी , पीईटी ) का आयोजन 12 अक्टूबर 2023 से प्रस्तावित है। इस फर्जी नोटिस में यह भी कहा गया था कि पीईटी पीएसटी के एडमिट कार्ड recruitment2.rajasthan.gov.in पर जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे। राजस्थान पुलिस ने इस नोटिस को फेक करार देते हुए कहा कि आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर ही अभ्यर्थी भर्ती से जुड़ी अपडेट लें। 
 
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती में पहली बार लिखित परीक्षा से पहले फिजिकल कराया जाएगा। फिजिकल के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसके फिजिकल पास कर चुके 15 गुना उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

फिजिकल के नियम
पुरुष उम्मीदवार के लिए
लंबाई- 168 सेमी
सीना कम से कम बिना फुलाए - 81 सेमी. फुलाकर 86 सेमी

महिला उम्मीदवार के लिए
लंबाई 152 सेमी
वजन कम से कम 47.5 किग्रा

लिखित परीक्षा में पांच गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। दक्षता परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें