Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Seat Allotment Result 2024 declared check merit list with this link

Rajasthan BSTC Counselling Result 2024 : राजस्थान प्री-डीएलएड का काउंसलिंग रिजल्ट जारी,इस लिंक से देखें मेरिट लिस्ट

Rajasthan BSTC Counselling Result 2024: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड की परीक्षा की काउंसलिंग का रिजल्ट जारी हो चुका है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट आसानी से चेक कर सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Aug 2024 02:08 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Counselling Result 2024 : राजस्थान में प्री डीएलएड का रिजल्ट आने के बाद 30 जुलाई तक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया था। रजिस्ट्रेशन के बाद आज यानी 4 अगस्त 2024 को पहले चरण की कॉलेज अलॉटमेंट सूची जारी कर दी गई है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा के द्वारा राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा की सीट अलॉटमेंट की लिस्ट जारी कर दी गई है। उम्मीदवार राजस्थान बीएसटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट Predeledraj2024.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। बीएसटीसी काउंसलिंग के जरिए प्रारंभिक शिक्षा में शिक्षक बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय शिक्षा कोर्स(डीएलएड) में एडमिशन होगा। दो साल का डीएलएड कोर्स करने के बाद कैंडिडेट्स थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती (लेवल वन) में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।

ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट : राजस्थान प्री डीएलएड दो वर्षीय डिप्लोमा प्री डीएलएड का रिजल्ट इन आसान स्टेप्स में चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले राजस्थान प्री डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट Predeledraj2024.in  पर जाएं।

होम पेज पर काउंसलिंग रिजल्ट या प्री डीएलएड सीट अलॉटमेंट की लिंक पर क्लिक करें।

अब लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इसमें यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।

अब मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। लिस्ट को अच्छे से चेक कर लें और इसे डाउनलोड भी कर लें। भविष्य की जरुरतों के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी निकालकर रख लें।

मेरिट लिस्ट चेक करने के बाद कैंडिडेट्स को दो वर्षीय प्री डीएलएड सीट के लिए 13,555 रुपए 4 से 11 अगस्त तक फीस जमा करवानी होगी। वहीं, 5 से 12 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन करवाने के बाद रिपोर्टिग करनी होगी। फीस पेमेंट के लिए अभ्यर्थी ईमित्र, डेबिट, क्रेडिट या नेट-बैकिंग का विकल्प चुन सकते हैं। इसके बाद कैंडिडेट को खुद के लॉगइन से अलॉटेड कॉलेज में एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इस प्रक्रिया में अभ्यर्थी द्वारा स्वयं उपस्थिति होकर आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग करना होगा। इसके बाद संस्थान द्वारा प्रवेशित छात्राध्यापकों के दस्तावेजों एवं प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन करना होगा।  संस्थान द्वारा प्रमाणीकरण के बाद अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉगइन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करना। इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट की प्रक्रिया भी होगी। इस सभी प्रोसेस को कंपलीट करने के लिए 12 अगस्त लास्ट निर्धारित की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें