Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023 Direct Link : राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट जारी, ये हैं टॉपर
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023 : राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट (प्री डीएलएड रिजल्ट) 2023 जारी कर दिया गया है। रिजल्ट पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर देख सकते हैं।
Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2023 Live Updates: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट (प्री डीएलएड रिजल्ट) 2023 जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सामान्य वर्ग में भीलवाड़ा की संतरा जाट ने टॉप किया है। संतरा ने 600 में से 525 मार्क्स हासिल किए। सामान्य वर्ग में दूसरे नंबर पर टोंक के विनोद बैरागी और तीसरे नंबर पर नागौर का रामनारायण रहा। संस्कृत में हिमांशी जैन ने 600 में से 489 मार्क्स हासिल कर टॉप किया। राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 28 अगस्त 2023 को आयोजित हुई थी। प्राइमरी शिक्षक भर्ती से बीएड अभ्यर्थियों के बाहर होने से डीएलएड कोर्स का क्रेज काफी बढ़ गया है। ऐसे में लाखों अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार था। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। इसके जरिए राजस्थान के करीब 377 डीएलएड कॉलेजों की 25000 सीटों पर एडमिशन होगा।
प्रारंभिक शिक्षा में तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के लिए राज्य के 5.70 लाख अभ्यर्थियों ने प्री डीएलएड की परीक्षा दी थी। कुल 6.19 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल उपस्थिति 92.17 फीसदी रही थी। परीक्षा के लिए 33 जिलों में 2521 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
06:50 PM : ये हैं बीएसटीसी के टॉपर
सामान्य
- भीलवाड़ा की संतरा जाट ने टॉप किया है। संतरा ने 600 में से 525 मार्क्स हासिल किए। संस्कृत में हिंमाशी जैन ने 600 में से 489 मार्क्स हासिल कर टॉप किया। सामान्य वर्ग में दूसरे नंबर पर टोंक के विनोद बैरागी और तीसरे नंबर पर नागौर का रामनारायण रहा।
- संस्कृत में हिंमाशी जैन ने 600 में से 489 मार्क्स हासिल कर टॉप किया। संस्कृत में दूसरे नंबर पर टोंक का सत्यनारायण जांगिड़ रहा। वहीं तीसरे नंबर पर दो स्टूडेंट्स रहे। जिनमें बूंदी के गिरध कुमार चिथौड़ा और भीलवाड़ा के प्रतिमा खटीक शामिल है।
06:10 PM: इस परीक्षा में कोई भी अभ्यर्थी फेल नहीं होता है। सभी परीक्षार्थी को मार्क्स दिए जाते हैं। इसी मार्क्स के आधार पर उन्हें राज्य के डीएलएड कॉलेज के लिए होने वाली काउंसिलिंग में हिस्सा लेना है। करीब 26 हजार सीटों पर एडमिशन होगा। हर कैटेगरी के कैंडिडेट अपने मार्क्स के आधार पर काउंसिलिंग में सीट ले सकता है।
05:10 PM: पंजीयक की वेबसाइट क्रैश
राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट प्री डीएलएड रिजल्ट 2023 जारी होने के चंद मिनटों के भीतर पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in क्रैश हो गई। कई बार कोशिश करने के बाद वेबसाइट खुल रही है लेकिन प्री डीएलएड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने पर परिणाम विंडो नहीं दिख रहा है। लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट पेज क्रैश हो रहा है। इस बार 5.70 लाख अभ्यर्थियों ने प्री डीएलएड की परीक्षा दी थी। ऐसे में लाखों की तादाद में अभ्यर्थियों के वेबसाइट पर उमड़ने के चलते वेबसाइट क्रैश हो गई है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे कुछ कुछ समय पर कोशिश करते रहें।
04:51 PM - मिल सकता है डिटेल्स एडिट करने का मौका
- अभ्यर्थियों को अपने संवर्ग, उपसंवर्ग और जेंडर में संशोधन करने का मौका मिल सकता है। इसके लिए फीस का भुगतान करना होगा। लॉग इन आईडी व पासवर्ड से ऐसा कर सकेंगे।
- काउंसलिंग पंजीयन शुल्क राशि का भुगतान करना होगा। ये भुगतान ई मित्र, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। अध्यापक शिक्षा संस्थान में दाखिले के लिए ऑनलाइन सूची के अनुसार विकल्प देना होगा।
04:42 PM : सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग शुल्क जमा करा कर काउसंलिंग में शामिल हो सकेंगे
प्री डी.एल.एड. परीक्षा में वरीयता प्राप्त सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग शुल्क जमा करा कर काउसंलिंग में शामिल हो सकेंगें। अभ्यर्थी अधिकतम महाविद्यालय विकल्प का चयन करें जिससे कि उनका प्रवेश सुनिश्चित हो सके। महाविद्यालय आवंटन न होने की दशा में वे स्वतः ही इस प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे। उनका काउसंलिंग शुल्क उचित प्रक्रिया द्वारा नियमानुसार लौटा दिया जावेगा।
04:32 PM :अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त संस्थनों का क्या होगा-
- अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थाओं/संस्थानों में वरीयतानुसार निर्धारित 51 प्रतिशत सीटों पर अल्पसंख्यक कोटे में नोडल एजेन्सी द्वारा प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा में सफल रहे अल्पसंख्यक अभ्यर्थियों को एवं शेष 49 प्रतिशत सीटों पर भी सामान्य कोटे के प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को प्रवेश एजेन्सी द्वारा ही प्रवेश दिया जावेगा। किसी भी अध्यापक
शिक्षा संस्थान/संस्था को अपने स्तर पर किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश दिये जाने का प्रावधान नहीं है।
04:20 PM : प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा। राजस्थान राज्य के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में ही पात्र होंगे।
04:16 PM : दो चरणों में होगी काउंसलिंग, केवल एक शर्त पर ही होगा तीसरा चरण
प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य/संस्कृत प्रवेश परीक्षा, 2023 में वरीयता प्राप्त अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दो चरणों में की जानी प्रस्तावित है। कुल सीट्स के 02 प्रतिशत से अधिक सीट्स रिक्त होने पर तृतीय चरण में भी काउंसलिंग द्वारा आवंटन किया जा सकेगा। प्रत्येक चरण में अपवार्ड मवू मेन्ट द्वारा वरीयतानुसार अभ्यर्थियों के संस्थान/संस्था का स्थानान्तरण किया जाना प्रस्तावित है।
मेरिट ऊपर जाने की संभावना
राज्य के 377 डीएलएड कॉलेजों की 25 हजार सीटों पर विद्यार्थियों को दाखिला मिलेगा। इन सीटों पर अभ्यर्थियों को प्री डीएलएड परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इस बार मेरिट पिछले साल से अधिक रहेगी क्योंकि इस बार पिछले साल की अपेक्षा 37 हजार अधिक अभ्यर्थी एग्जाम में बैठे थे। पिछले साल इस परीक्षा में 5.33 लाख अभ्यर्थी बैठे थे जबकि इस साल 5.70 लाख। डीएलएड की 95 फीसदी सीटों पर राजस्थान के अभ्यर्थियों को ही दाखिला मिलेगा। अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को शेष 5 फीसदी सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश मिल सकेगा। अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। अन्य राज्यों के सभी अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी के माने जाएंगे।
परिणाम के बाद आगे की प्रक्रिया
परिणाम घोषित होने के बाद अब जल्द ही काउंलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा। काउंसलिंग के समय अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का, जिनमें आप प्रवेश लेना चाहते हैं, उनका विकल्प भरना होगा। इसके बाद कॉलेज अलॉमेंट, कॉलेज रिपोर्टिंग, अपवार्ड मूवमेंट, फीस रिफंड की प्रक्रिया होगी।
Pre DElEd Result 2023 : यूं चेक करें राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड रिजल्ट
- panjiyakpredeled.in पर जाएं।
- Check Pre DElEd Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालें।
- सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
क्या है पासिंग मार्क्स
परीक्षा को पास करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होते हैं। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 45 फीसदी मार्क्स हासिल करने होते हैं।
2022 के टॉपरों पर एक नजर
पिछले वर्ष के सामान्य वर्ग के टॉपर
- सामान्य वर्ग में 89 फीसदी अंक हासिल कर रामदेव ने टॉप किया है।
- सामान्य वर्ग में दूसरे स्थान पर सचिन कुमार रहे।
- सामान्य वर्ग में तीसरी रैंक पर देवेश शर्मा और जयप्रकाश आए हैं।
पिछले वर्ष के संस्कृत वर्ग के टॉपर
- संस्कृत पाठ्यक्रम में वेदिका जैन, महेश गोचर और धीरज कुमार ने 77 फीसदी मार्क्स हासिल करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
- मुकेश दूसरा स्थान और दयाराम वर्मा और संतोष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।