Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2024: big change in Raj predeled BSTC exam vmou kota will conduct panjiyakpredeled

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2024: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा में बड़ा बदलाव

Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2024:राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 में इस बार बड़ा बदलाव होगा। इस बार प्री डीएलएड परीक्षा के आयोजन का जिम्मा वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय को दिया गया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 March 2024 05:03 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Pre DElEd Exam 2024: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा 2024 में इस बार बड़ा बदलाव होगा। इस बार प्री डीएलएड परीक्षा के आयोजन का जिम्मा वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय, कोटा (वीएमओयू) को दिया गया है। इससे पहले पंजीयक विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर द्वारा इस परीक्षा को करवाया जाता था। इस साल की पीटीईटी परीक्षा भी वीएमओयू ही कराएगा। अप्रैल से शैक्षणिक सत्र 2024-25 बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो सकते हैं। प्रदेश में 376 डीएलएड कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए यह परीक्षा होगी। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। 

योग्यता  
सामान्य वर्ग में 12वीं कक्षा में 50 फीसदी अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी प्री- डीएलएड में आवेदन के पात्र है। वहीं आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग) के लिए 45 फीसदी अंक निर्धारित है। 

अधिकतम आयु सीमा
आवेदन की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक न हो। 
अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछडा वर्ग/ई.डब्लू.एस. एवं महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों/नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट होगी।

बीएसटीएस काउंसलिंग में स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा। 

चयन- लिखित परीक्षा और उसके बाद काउंसलिंग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें