Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Pre DElEd Answer Key Download : Raj predeled BSTC exam answer key predeledraj2024 vmou kota

Rajasthan BSTC Pre DElEd Answer Key Download : जारी हुई राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा की आंसर-की, Direct Link

Rajasthan BSTC Pre DElEd Answer Key Download : राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड परीक्षा की आधिकारिक आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी predeledraj2024.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 July 2024 04:16 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Pre DElEd Answer Key Download : राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड परीक्षा की आधिकारिक आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी predeledraj2024.in पर जाकर आंसर-की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर-की चारों सेट के प्रश्न पत्रों ए, बी, सी व डी की जारी की गई है। प्रीडीएलएड परीक्षा 30 जून को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा 33 जिलों के 1917 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर साढ़े बारह बजे से साढ़े तीन बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए 4.45 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। 

इस बार एक बड़े बदलाव के तहत प्री-डीएलएड परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में अलग-अलग छपाए गए थे। अभ्यर्थी द्वारा चयन किए गए माध्यम अंग्रेजी या हिंदी में अलग अलग पेपर दिए गए। आवेदन के समय ही अभ्यर्थियों से उनकी मीडियम की च्वाइस ले ली गई थी। 

बीएसटीसी रिजल्ट के बाद काउंसलिंग आयोजित होगी। काउंसलिंग में स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा।  प्रवेश क्षमता की अधिकतम 5 प्रतिशत सीटों पर बाहर के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी के काउंट होंगे।

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड उत्तर कुंजी 2024 कैसे डाउनलोड करें
- चरण 1: VMOU की वेबसाइट - predeledraj2024.in पर जाएं।
- चरण 2: आंसर-की लिंक ‘आंसर-की सेट - A’ या ‘आंसर-की सेट - B’ या ‘आंसर-की सेट - C’ या ‘आंसर-की सेट - D’ पर क्लिक करें
चरण 3: आंसर-की पीडीएफ डाउनलोड करें
चरण 4:  आंसर-की का प्रिंटआउट लें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें