Hindi Newsकरियर न्यूज़PSEB Punjab Board 10th Result 2022: indiaresultspseb Punjab Board Class 10 Result to be announced next week

PSEB Punjab Board 10th Result 2022: खत्म होने वाला है इंतजार, इस वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

पंजाब बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित होने पर छात्र अपना रिजल्ट पीएसईबी की आधिकारिक साइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। पंजाब बोर्ड 10वीं टर्म-2 की परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई 2022 तक आयोजित हुई थीं।  

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 2 July 2022 02:02 PM
share Share
Follow Us on

PSEB Punjab Board 10th Result 2022: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड बहुत जल्द पीएसईबी 10वीं रिजल्ट की घोषणा करने वाला है। पीएसईबी 10वीं रिजल्ट इस सप्ताह आने की उम्मीद थी। लेकिन इसमें देरी हुई। अब यह अगले सप्ताह जारी किया जाएगा। अगले सप्ताह पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने के पूरे आसार हैं। पंजाब बोर्ड 10वीं का परिणाम घोषित होने पर छात्र अपना रिजल्ट पीएसईबी की आधिकारिक साइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। पंजाब बोर्ड 10वीं टर्म-2 की परीक्षा 29 अप्रैल से 19 मई 2022 तक आयोजित हुई थीं।  

इस अकादमिक वर्ष में पंजाब बोर्ड ने कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई की तरह 10वीं की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित कराई थी। पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए हर पेपर में 33 से अधिक अंक लाने होंगे।

पिछले वर्ष 2021 में पंजाब बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 321384 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। पिछले साल पंजाब बोर्ड कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम बेस्ट परफॉर्मिंग सब्जेक्ट आधारित फॉर्मूला से जारी किए गए थे। मैट्रिक के छात्रों को भी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत किया गया था। पीएसईबी मैट्रिक का ओवर ऑल पास प्रतिशत 99.93 फीसदी रहा था।

पीएसईबी कक्षा 10वीं परिणाम 2022: कैसे करें चेक
- पीएसईबी की आधिकारिक साइट pseb.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। 
- रिजल्ट चेक करें और मार्कशीट डाउनलोड करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें