Hindi Newsकरियर न्यूज़Pariksha pe Charcha 2020: Add technology as partner in life do not let it become part of life: PM Modi

Pariksha pe Charcha 2020: तकनीक को जीवन में साथी के तौर पर जोड़ें, जिंदगी का हिस्सा न बनने दें: पीएम मोदी

Pariksha pe Charcha 2020: 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में सूचना प्रोद्यौगिकी खासकर गैजेट के इस्तेमाल से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि आजकल की पीढ़ी नई-नई जानकारियों को हासिल...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 20 Jan 2020 02:54 PM
share Share
Follow Us on

Pariksha pe Charcha 2020: 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में सूचना प्रोद्यौगिकी खासकर गैजेट के इस्तेमाल से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि आजकल की पीढ़ी नई-नई जानकारियों को हासिल करने के लिए 'गूगल गुरु का जमकर इस्तेमाल करती है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग को जरुरत बताते हुए कहा कि नई तकनीक को सीखने के लिए छात्रों को प्रेरित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम सिर्फ इसका ज्ञान ही नहीं होना चाहिए बल्कि उसकी उपयोग अपने हित के लिए करना सीखना चाहिए। उन्होंने इसके नियंत्रण के बारे में बोलते हुए कहा कि तकनीक को जीवन में साथी के तौर पर जोड़ें, लेकिन उसे जिंदगी का हिस्सा न बनने दें। 

उन्होंने कहा कि तकनीक के बारे में मैं भी विशेषज्ञ नहीं हूं लेकिन इसके बारे में जानने की अपनी लालसा के कारण मैं तकनीक के बारे में पूछताछ करता रहता हूं और इसका मुझे बहुत लाभ मिलता है। 

गैजेट्स के अधिक इस्तेमाल के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवार में या अन्यत्र स्थानों पर अधिकांश लोग गैजेट में लीन रहते हैं। हमें तय करना होगा कि रोजाना कुछ समय के लिए टेक्नोलॉजी फ्री रहूंगा। कुछ समय अपनों के साथ बिताना जरूरी हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि घर में एक ऐसा कमरा निर्धारित करें जिसमें तकनीक का प्रवेश वर्जित हो। उसमें सिर्फ अपने परिजनों से बातचीत करने का ही विकल्प हो। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से आप देखेंगे कि कितना लाभ मिलेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें