OFSS Bihar Board: इंटर दाखिला की राशि स्कूलों को वापस करेगा बिहार बोर्ड
OFSS Bihar Board: बिहार बोर्ड ने ओएफएसएस के माध्यम से विभिन्न सत्रों में इंटर में दाखिला लेने वाले स्कूलों को राशि वापस करेगा। विभिन्न सत्रों में समिति द्वारा लिया गया विवरणिका एवं आवेदन शुल्क 200 रुप
OFSS Bihar Board: बिहार बोर्ड ने ओएफएसएस के माध्यम से विभिन्न सत्रों में इंटर में दाखिला लेने वाले स्कूलों को राशि वापस करेगा। विभिन्न सत्रों में समिति द्वारा लिया गया विवरणिका एवं आवेदन शुल्क 200 रुपये प्रति छात्र की दर से संबंधित स्कूलों व कॉलेजों को वापस किया जायेगा। इसके लिए सभी स्कूलों व कॉलेजों से बैंक खाता का डिटेल मांगा गया है। बैंक खाता सभी नहीं होने वाले व त्रुटि पूर्ण खाता होने वाले स्कूलों व कॉलेजों की सूची समिति ने ओएफएसएस पोर्टल पर जारी कर दिया है। पोर्टल पर 11 से 25 जून तक स्कूलों व कॉलेजों को अपने खातें की जानकारी देनी है। वहीं, बिहार बोर्ड इंटर में दाखिला के लिए सभी स्कूलों व कॉलेजों को यूजर आइडी व पासवर्ड देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।