अब एक ही स्कूल में वर्षों नौकरी नहीं कर पाएंगे शिक्षक
सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब एक ही स्कूल में वर्षों तक पदस्थापित नहीं रह पाएंगे। शिक्षकों का तबादला नियमित अंतराल पर एक जोन से दूसरे जोन में होगा। राज्यस्तर से अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। शिक्षकों...
सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब एक ही स्कूल में वर्षों तक पदस्थापित नहीं रह पाएंगे। शिक्षकों का तबादला नियमित अंतराल पर एक जोन से दूसरे जोन में होगा। राज्यस्तर से अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। शिक्षकों को चिह्नित कर ट्रांसफर किया जाएगा। सभी स्कूलों से छात्र संख्या व शिक्षकों के संबंध में जानकारी मांगी गई है। शिक्षकों का स्थानांतरण जोन के आधार पर होगा। झारखंड के जिलों में सभी स्कूलों को दूरी व मुख्यालय के आधार पर पांच जोन में बांटा गया है। धनबाद में लगभग एक हजार स्कूलों को पांच जोन में बांटा गया है।
बताते चलें कि टुंडी, तोपचांची समेत दूर दराज के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की अक्सर यह शिकायत रहती है कि वे लंबे समय तक सुदूरवर्ती क्षेत्र के एक ही स्कूल में कार्यरत रहते हैं।
अब प्रत्येक माह जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक होगी। प्रदेश मुख्यालय ही प्रत्येक महीना जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक तय करेगा। उसी तिथि के आधार पर बैठक होगी। यहां तक की एजेंडा भी राज्यस्तर से तय करते हुए राज्य के आला अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव व निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर शिक्षकों के स्थानांतरण, प्रोन्नति व अन्य समस्याओं पर मंथन किया गया।
सूत्रों का कहना है कि जोन एक व दो में पदस्थापित शिक्षकों को अब थ्री, फोर व फाइव में भी रहना ही होगा। फाइव व फोर में कार्यरत शिक्षकों को दूसरे जोन में भी जाने का मौका मिलेगा। शिक्षकों से भी जोन के आधार पर विकल्प मांगा जाएगा। मुख्यालय अब ऑनलाइन ही यह तय करेगा कि छात्र-शिक्षक अनुपात में किस स्कूल में शिक्षक कम हैं या कहां पद बढ़ाना होगा। शिक्षकों की समस्या का भी समाधान होगा।
मामले में डीएसई इंद्रभूषण सिंह ने कहा कि समीक्षा बैठक में यह निर्देश मिला है कि प्रत्येक महीना जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक होगी। राज्य से ही बैठक का एजेंडा भी तय होगा। मुख्यालय के सभी निर्देश का पालन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।