Hindi Newsकरियर न्यूज़MPBSE MP Board 10th Result 2022: When will be the MP Board 10th 12th Supplementary Exam know purak pariksha date

MPBSE MP Board 10th Result 2022: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा कब होगी ? जानिए डेट

MPBSE MP Board 10th Result 2022: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE), भोपाल की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए। इस साल एमपी बोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल सर

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 29 April 2022 06:11 PM
share Share
Follow Us on

MPBSE MP Board 10th Result 2022: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE), भोपाल की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए। इस साल एमपी बोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (Class 12) परीक्षा में इस वर्ष 72.72 फीसदी नियमित परीक्षार्थी , 32.90 फीसदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा है। एमपी बोर्ड के अनुसार, हाईस्कूल परीक्षा में इस साल 59.54 फीसदी नियमित परीक्षार्थी और 19.49 फीसदी स्वाध्यायी (प्राइवेट) परीक्षार्थी सफल रहे हैं। एमपी बोर्ड हाईस्कूल में इस साल 348219 छात्र प्रथम श्रेणी में, 202940 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 3399 छात्र तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं। इस प्रकार से कुल 554558 छात्र परीक्षाा में सफल हुए हैं। वहीं 89179 छात्रों को पूरक परीक्षा प्राप्त हुई है। इस बार हाईस्कूल पास होने लड़कों का सफलता प्रतिशत की बात करें तो 10वीं में कुल 56.84 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की है तो वहीं 62.47 फीसदी छात्राओं ने सफलता हासिल की है। यानी बेटिंयों का सफल प्रतिशत बेटों से अधिक रहा।

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट में कई ऐसे छात्र भी जिनके रिजल्ट में पूरक परीक्षा या नी सप्लीमेंट्री परीक्षा भी आई है। इन छात्रों को जिस विषया में दो से अधिक अंकों से फेल हुए हैं उन्हें दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।

सप्लीमेंट्री परीक्षा वाले छात्रों  में से 10वीं के छात्रों की पूरक परीक्षा 21 जून 2022 से 30 जून 2022 के बीच होगी।

परीक्षा की को दी जा रही मार्कशीट में यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसे ठीक कराने के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई है। छात्रों को 15 दिन के भीतर एमपीऑनलाइन के कियोस्क अथवा www.mpbse.mponline.gov.in से आवेदन  कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें