Hindi Newsकरियर न्यूज़JoSAA Counseling 2023: Decline in opening rank of NIT Patna Civil IIT Admission

JoSAA Counseling 2023:एनआईटी पटना के सिविल की ओपनिंग रैंक में गिरावट

देश भर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 57152 सीटों पर नामांकन की दूसरी सूची जारी हो गई है। इसके तहत 10 जुलाई तक नामांकन होना है। इस दौरान

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाMon, 10 July 2023 06:48 AM
share Share

देश भर के 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी सहित अन्य 38 गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) की 57152 सीटों पर नामांकन की दूसरी सूची जारी हो गई है। इसके तहत 10 जुलाई तक नामांकन होना है। इस दौरान ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने दूसरी आवंटन परिणाम का कटऑफ भी जारी कर दिया है। दूसरी मेधा सूची में एनआईटी पटना के सिविल का ओपनिंग रैंक 34754 व क्लोजिंग रैंक 45099 रहा। आईआईटी पटना के सिविल का भी ओपनिंग रैंक गिरा है।

दूसरी आवंटन लिस्ट में सिविल इंजीनियरिंग का ओपनिंग रैंक 10909 व क्लोजिंग रैंक 13698 रहा। वहीं, पहली आवंटन लिस्ट में सिविल का ओपनिंग रैंक 9432 रहा, जबकि क्लोजिंग रैंक कम हुआ है। दूसरी सूची में सिविल के ओपनिंग रैंक में करीब नौ हजार का अंतर आया है। एनआईटी पटना के सिविल का पहले राउंड का ओपनिंग रैंक 25718 व क्लोजिंग रैंक 40822 था। मालूम हो कि पहले राउंड में ही आईआईटी व एनआईटी में कंप्यूटर साइंस की अधिकांश सीटें रिजर्व हो गई हैं। 83.7 छात्रों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस एंड एलाइड है। 6.8 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, 5.1 इलेक्ट्रॉनिक्स व 2.1 ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग को चुना है। जबकि बायोटेक्नोलॉजी, एयरोस्पेस, इंजीनियरिंग फिजिक्स को मात्र 0.1 छात्रों ने चुना है।

काउंसिलिंग की तीसरे दौर की सूची 12 जुलाई को शाम पांच बजे तक जारी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें