झारखंड में आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र बिना परीक्षा पास
झारखंड के सरकारी स्कूलों की कक्षा एक से आठवीं तक में पढ़ने वाले सभी बच्चों को बिना परीक्षा लिये ही अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को...
झारखंड के सरकारी स्कूलों की कक्षा एक से आठवीं तक में पढ़ने वाले सभी बच्चों को बिना परीक्षा लिये ही अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है।
इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह की ओर से सभी उपायुक्तों को निर्देश दे जारी कर दिया गया है। उपायुक्तों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कोरोना के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्कूल संचालित नहीं किए जा सके। लेकिन, सभी बच्चों को पाठ्य पुस्तक और अभ्यास पुस्तिका उपलब्ध कराई गई और ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित की गईं। वर्तमान शैक्षणिक सत्र की समाप्ति के आलोक में छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत किये जाने के संबंध में विभागीय स्तर पर निर्णय लिया गया है।
उपायुक्तों को एक से आठ तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों का अगली कक्षा में नामांकन कराने का निर्देश दिया गया। पत्र में यह भी कहा गया है कि बच्चों के शैक्षणिक मूल्यांकन तथा शैक्षणिक सुधार को लेकर अलग से दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।