JEE main session-2 Answer key 2023: जेईई मेंस के दूसरे चरण की परीक्षा आज खत्म, अब आंसर की का इंतजार
जेईई मेंस के दूसरे चरण की चल रही परीक्षाएं आज, शनिवार को खत्म हो गईं। अब सभी को एनटीए की की तरफ से जारी होने वाली जेईई मेन एग्जाम की आंसर की का इंतजार है। इसके बाद नतीजे जारी होंगे। अगले सप्ताह कभी भी
जेईई मेंस के दूसरे चरण की चल रही परीक्षाएं आज, शनिवार को खत्म हो गईं। अब सभी को एनटीए की की तरफ से जारी होने वाली जेईई मेन एग्जाम की आंसर की का इंतजार है। इसके बाद नतीजे जारी होंगे। अगले सप्ताह कभी भी आंसर की जारी हो जाएंगी। पहले एनटीए प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा। इसके बाद आपत्ति दर्ज होंगी और फिर आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी और इसके बाद रिल्ट जारी किया जाएगा। और रिजल्ट जारी करेगा। एनटी के पैटर्न के बारे में देखा जाए तो एनटीए पहले प्रोविजनल आंसर की जारी करता है और फिर इस पर आपत्ति दर्ज कराई जाती हैं और आपत्ति दर्ज करने के बाद इनका निस्तारण किया जाता है, इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाती है। आंसर की जारी होने पर स्टूडेंट्स इसे jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि 15 अप्रैल को जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षाएं समाप्त हुई हैं। वहीं जेईई मेन की पहले सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी तक हुई थी। सभी केन्द्रों पर परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे व दूसरी पाली में दोपहर तीन से शाम छह के बीच थी। जेईई मेन अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए 9.40 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जेईई मेन 2023 के लिए यूनिक आवेदकों की संख्या 12 लाख तक पहुंच चुकी है। जेईई मेन 2023 सत्र 2 परीक्षा का आयोजन भारत के लगभग 330 शहरों और विदेश के 15 शहरों में हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।