JEE main result 2022: कंप्यूटर साइंस में शोध करना चाहते हैं बिहार टॉपर अरुदीप
परसेंटाइल के बीच कई छात्र-छात्राएं हैं। बिहार के टॉपर अरुदीप कुमार ने सौ परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है। वह मूल रूप से भागलपुर जिले के सुलतानगंज प्रखंड के जहांगीरा गांव के रहने वाले हैं। उनके दादा जी प
जेईई मेन की सेकेंड फेज के रिजल्ट में भागलपुर का रिजल्ट काफी अच्छा है। 95 से 100 परसेंटाइल के बीच कई छात्र-छात्राएं हैं। बिहार के टॉपर अरुदीप कुमार ने सौ परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है। वह मूल रूप से भागलपुर जिले के सुलतानगंज प्रखंड के जहांगीरा गांव के रहने वाले हैं। उनके दादा जी पशुपति नाथ झा भागलपुर हवाई अड्डा के पास न्यू शिवपुरी कॉलोनी में रहते हैं और वह विद्युत विभाग झारखंड से सेवानिवृत हुए हैं। वहीं आदमपुर में रहने वाले उनके नानाजी योगेश्वर झा जिला स्कूल के प्रधानाचार्य रह चुके हैं। अभी वे लोग पटना में रहते हैं। उनके पिता दीपक कुमार झा बिहार स्टेट पावर ट्रासमिशन कंपनी लिमिटेड पटना में चीफ इंजीनियर हैं। उन लोगों का भागलपुर हमेशा आना-जाना लगा रहता है।
अरुदीप ने दसवीं और 12वीं दोनों में 95.2 फीसदी अंक प्राप्त किया था। उन्होंने जेईई के लिये ऑनलाइन तैयारी की है। जेईई में देश में 12वीं रैंक और बिहार के टॉपर हैं। उन्होंने एंसर की से मिलाया तो उन्हें जेईई एडवांस में 290 अंक मिले हैं। वह जेईई एडवांस में अच्छा अंक प्राप्त कर आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। उसके बाद भविष्य में वह रिसर्च क्षेत्र में जाना चाहते हैं।
उम्मीद से कम अंक मिले
वहीं भागलपुर के अन्य छात्रों ने भी जेईई में काफी अच्छा रिजल्ट दिया है। मानिक सरकार निवासी और आनंद राम ढांढनियां के अनिकेत कुमार को 96 परसेंटाइल मिला है। अनिकेत ने बताया कि उन्हें जेईई के फेज वन की परीक्षा में 93 परसेंटाइल अंक मिले थे। उन्होंने ऑनलाइन तैयारी की थी। जीरोमाइल निवासी प्रियम राज को 91 परसेंटाइल से अधिक अंक मिले। प्रियम ने बताया कि उसे मॉक टेस्ट में अच्छे अंक मिलते थे जिससे उन्हें और अधिक अंक लाने की उम्मीद थी लेकिन उतना नहीं मिल सका। उसने बताया कि जेईई एडवांस का फार्म भरकर 28 अगस्त को होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।