JEE main 2023: जेईई मेन के शेड्यूल के इंतजार में स्टूडेंट्स, एग्जाम से पहले काम आएंगे ये एक्सपर्ट Tips
JEE Main schedule 2023: जेईई मेन के शेड्यूल का लाखों स्टूडेंट्स को इंतजार है। एक बार शेड्यूल और नोटिफिकेशन आने के बाद स्टूडेंट्स आवेदन करेंगे और वापस परीक्षा की तैयारी में लग जाएंगे।
जेईई मेन के शेड्यूल का लाखों स्टूडेंट्स को इंतजार है। एक बार शेड्यूल और नोटिफिकेशन आने के बाद स्टूडेंट्स आवेदन करेंगे और वापस परीक्षा की तैयारी में लग जाएंगे। स्टूडेंट्स परीक्षा के नोटिफिकेशन, तारीख और रजिस्ट्रेशन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in/ को ही देखें। सूत्रों की मानें तो परीक्षाएं जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जा सकती हैं। इसलिए देखा जाए तो स्टूडेंट्स के पास सिर्फ दो महीने का समय है, जिसमें वो अच्छे से तैयारी कर सकते हैं। इन टिप्स की मदद से आप इस परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकते हैं।
हमेशा अधिक वैल्यू वाले टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इसके लिए टॉपिक को गहराई से याद करना होगा और कठिन टॉपिक्स की भी फोकस करके पढ़ाई करनी होगी। इसके लिए आप एक स्टडी प्लान बना सकते हैं। इसमें वीकली और डेली का टाइमटेबल शामिल हैं। इसके अलावा आप हाथ के बने छोटे-छोटे नोट्स भी बना सकते हैं।
इसके अलावा मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस करना बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसके एक तरह से गेमचेंजर कह सकते हैं, इससे तैयारी करते हुए स्टूडेंट्स को पता लग जाता है कि वो किस टॉपिक्स में आगे हैं और किस टॉपिक में पीछे हैं। इसके अलावा एक एग्जाम की तरह देने पर इससे आपको आपकी रियल टाइम तैयारी का पता लग जाता है।
जेईई मेन के जरिए ही छात्र एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफआईटी और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों के बीटेक व बीआर्क जैसे इंजीनियरिंग कोर्सेज में प्रवेश पाते हैं।
जेईई मेन के पात्रता के नियम
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि जेईई मेन 2022 में उपस्थित होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2021, 2022 में कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है, या 2023 की परीक्षा में बैठे हैं, वह जेईई (मेन) - 2023 में उपस्थित हो सकते हैं। 2020 या उससे पहले कक्षा 12वीं परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार जेईई मेन 2022 में उपस्थित होने के पात्र नहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।