JAC 12th result 2020: jharkhand academic council intermediate science commerce result to be declared this week jacresults JAC 12th result 2020: जैक चेयरमैन ने दिया इंटर साइंस कॉमर्स रिजल्ट की डेट पर लेटेस्ट अपडेट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JAC 12th result 2020: jharkhand academic council intermediate science commerce result to be declared this week jacresults

JAC 12th result 2020: जैक चेयरमैन ने दिया इंटर साइंस कॉमर्स रिजल्ट की डेट पर लेटेस्ट अपडेट

JAC 12th result 2020: झारखंड एकेंडमिक काउंसल (जैक - जेएसी) इस सप्ताह इंटर साइंस और कॉमर्स रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। जैक चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा, 'हम इस सप्ताह इंटर साइंस और कॉमर्स...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 15 July 2020 05:55 AM
share Share
Follow Us on
JAC 12th result 2020: जैक चेयरमैन ने दिया इंटर साइंस कॉमर्स रिजल्ट की डेट पर लेटेस्ट अपडेट

JAC 12th result 2020: झारखंड एकेंडमिक काउंसल (जैक - जेएसी) इस सप्ताह इंटर साइंस और कॉमर्स रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। जैक चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा, 'हम इस सप्ताह इंटर साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, तैयारी अंतिम चरण में है।' सूत्रों के मु्ताबिक इंटर साइंस और कॉमर्स की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। जैक बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तीन चरणों में जारी कर रही है। पहले चरण में जैक 10वीं का रिजल्ट 8 जुलाई को जारी किया गया। दूसरे चरण में अब 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद तीसरे और आखिरी चरण में 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट किया जाएगा। करीब 2.34 लाख स्टूडेंट्स जैक 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। 

हालांकि जैक 12वीं की परीक्षा लॉकडाउन लागू होने से पहले हो चुकी थीं लेकिन बाद में लॉकडाउन के चलते मूल्यांकन कार्य बाधित हुआ। इसके चलते नतीजे देरी से जारी हो रहे हैं। 
जैक 12वीं के नतीजे jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in के साथ साथ लाइव हिन्दुस्तान ( www.livehindustan.com ) पर भी जारी किए जाएंगे। अगर आप चाहते हैं कि आपको रिजल्ट जारी होते ही मोबाइल पर अलर्ट भी आए तो इसके लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 

पिछले वर्ष जेएसी 12वीं साइंस रिजल्ट में 57 प्रतिशत स्डूटेंट्स पास हुए थे। जेएसी 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 70.44 प्रतिशत रहा था। जेएसी साइंस में 94,326 और जेएसी कॉमर्स में 35,052 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। साइंस में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा था। लड़कियां 61.68% और लड़के 55.01% पास हुए थे। 
कॉमर्स में लड़कियों का रिजल्ट 79.07% और लड़कों का 63.68% रहा था। झारखंड के 24 जिलों में से कॉमर्स में 89.31% रिजल्ट के साथ सिमडेगा का परिणाम सबसे अच्छा रहा था। वहीं साइंस में 72.37% रिजल्ट के साथ पलामू का परिणाम सबसे अच्छा रहा था।

वहीं जेएससी 12वीं आर्ट्स एग्जाम में 1,84,384 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इनमें से 1,47,468 पास हुए थे। जेएसी 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में 79.97% स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 81.50 और लड़कों का पास प्रतिशत 77.91 रहा था। 18,130 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिविजन,  96,724 की सेकेंड डिविजन और 32,597 की थर्ड डिविजन आई थी