JAC 10th result 2020: मैट्रिक का रिजल्ट जारी, छह साल बाद रिजल्ट 75 प्रतिशत पार
झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। 75 फीसदी छात्र-छात्राओं ने इसमें सफलता पायी है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मैट्रिक का परिणाम जारी किया। इस...
झारखंड में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। 75 फीसदी छात्र-छात्राओं ने इसमें सफलता पायी है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मैट्रिक का परिणाम जारी किया। इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 3,85,144 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 2,88,928 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। इसमें 1,48,051 छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी से, 1,24,036 द्वितीय श्रेणी से और 16,841 छात्र-छात्रा तृतीय श्रेणी से पास किए हैं। वहीं, 96,216 छात्र-छात्राओं को असफलता हासिल हुई। पिछले साल की तुलना में इस बार चार फीसदी से ज्यादा बेहतर परिणाम आए हैं। 2019 की मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट 70.81 प्रतिशत रहा था।
लड़कियों ने बाजी मारी :
मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। 1,51,925 बेटियां पास हुई हैं, जबकि 1,37,003 छात्र सफल हुए हैं। मैट्रिक की परीक्षा में 2,04,612 छात्र और 1,80,532 छात्रा शामिल हुए थे।
झारखंड के मैट्रिक का रिजल्ट छह साल बाद 75 फीसदी पार हुआ है। इस बार 75.01 प्रतिशत छात्र-छात्रा सफल हुए हैं। इससे पहले 2013 में 75.30 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे। 2015 में 71.20 प्रतिशत, 2016 में 67.54 प्रतिशत, 2017 में 67.83 प्रतिशत, 2018 में 59.56 प्रतिशत और 2019 में 70.81 प्रतिशत रिजल्ट रहा था।
खास बातें
75.01 फीसदी बच्चे पास
52 फीसदी फर्स्ट डिविजन से पास
42 फीसदी सेकेंड डिविजन से पास
6 फीसदी थर्ड डिविजन से पास
इस बार 3.85 लाख फीसदी बच्चे परीक्षा में हुए थे शामिल, 2.88 लाख बच्चे हुए पास
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।