Hindi Newsकरियर न्यूज़IAS : fail in UPSC prelims ias officer Vaatsalya important tips how to read newspaper civil services exam

IAS : UPSC Prelims में फेल होने वालों को सिविल अधिकारी ने दिया मंत्र, अखबार पढ़ने का समय भी बताया

UPSC IAS Prelims : पहले प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने वाले वात्सल्य शर्मा ने अभ्यर्थियों को बेहद काम की सलाह दी है। वात्सल्य वर्तमान में डीआरडीओ में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Feb 2023 08:18 AM
share Share

UPSC IAS Prelims : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की दौड़ में बहुत से अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो प्रीलिम्स में बार-बार फेल होते हैं। कुछ अपने पहले व दूसरे प्रयास में प्रीलिम्स में फेल होने के बाद यूटर्न लेने की सोचने लगते हैं। अपने पहले प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करने वाले वात्सल्य शर्मा ने इन अभ्यर्थियों को बेहद काम की सलाह दी है। 2014 में यूपीएससी क्रैक करने वाले वात्सल्य वर्तमान में डीआरडीओ में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। यूपी के हाथरथ में जन्मे वात्सल्य शर्मा का कहना है कि प्रीलिम्स में फेल होने पर यह जरूर सोचना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ और कहां कमी रह गई। 

वात्सल्य ने कहा, 'बहुत से अभ्यर्थियों का रिजल्ट पहली बार नेगेटिव आता है या कुछ का बार बार नेगेटिव आ रहा होता है, वह सोचते हैं कि मैं इस परीक्षा के लायक हूं या नहीं, मेरी उम्र 30 या 32 साल हो गई है। ये तमाम सवाल सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि क्या मुझे इस लाइन में बने रहना चाहिए या नहीं। इसके दो ही उत्तर बनते हैं - हां मैं इसके प्रति समर्पित हूं, मुझे यही करना है। मैं ऐसे कई लोगों को जानता हूं जिन्होंने 8वें 9वें अटेम्प्ट में यूपीएससी क्रैक किया, कइयों ने पहली अटेम्प्ट में क्लियर किया। अगर आपका उत्तर न है कि मुझे अभी यूपीएससी के बारे में नहीं सोचना है। तो  इसके दो रास्ते हैं - एक जैसे आपका कोई निश्चित करियर है - जिसे आप आज ही जाकर कंटीन्यू कर सकते हैं। जैसे आपने जर्नलिज्म, लॉ या एमबीबीएस कर रखा तो आप तुरंत करियर बहाल कर सकते हैं। दूसरा यह हो सकता है कि कोई दूसरी जॉब लेकर यूपीएससी की तैयारी करते हैं।  

अधिक से अधिक मॉक टेस्ट सॉल्व करें
वात्सल्य ने कहा, 'अगर आप नेगेटिव रिजल्ट आने के बाद फैसला करते हैं, हां फिर से यूपीएससी देना है। तो सबसे पहले आपको फेल क्यों हुए , इस पर विश्लेषण करना जरूरी है। ऐसा क्यों हुआ ? यह जरूर सोचना चाहिए। क्या मेरा नॉलेज बेस कम था, सभी सवालों को ठीक से नहीं पढ़ पाया। सिल्ली मिस्टेक बहुत की थी। ओवर अटेम्प्ट कर दिया सिर्फ इसलिए कि आपको गट फीलिंग आ रही थी। नेगेटिव मार्किंग ने आपके स्कोर को बेकार कर दिया। सबसे पहले अधिक से अधिक मॉक इंटरव्यू देने चाहिए। इतने अधिक मॉक टेस्ट सॉल्व करें कि आपके दिमाग में खाका बनने लगे। पिछले सालों के पेपर सॉल्व करें। ऑनली वाले प्रश्न सॉल्व करें। ऑनली वाले वर्ड सुनते ही एक्सट्रा कोशियस हो जाएं। 

सुबह सबसे पहले का समय अखबार को न दें
उन्होंने कहा, 'फैक्ट आने पर देखें वो एकुरेट है या नहीं। तैयारी में प्रीलिम्स, मेन्स व इंटरव्यू तीनों की रणनीति बनानी चाहिए। अपनी कमजोरी पर काम करें। मॉक टेस्ट सबसे अच्छा दोस्त होता है। पूरा समर्पित होकर वो देते रहें। मैं देखता हूं कि बच्चे सबसे पहले सुबह उठकर न्यूजपेपर पढ़ते हैं। मुझे लगता है कि न्यूजपेपर रीडिंग जरूरी है लेकिन यह हाई एनर्जी डिमांडिंग एक्टिविटी नहीं है। हाई एनर्जी डिमांडिंग एक्टिविटी ऑप्शनल की तैयारी करना होता है मेरे हिसाब से। उठते ही आप  ऑप्शनल की तैयारी कर सकते हैं। मैं उठते ही तीन साढ़े तीन घंटे ऑप्शनल पढ़ता था। उसके बाद आप प्रीलिम्स के मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करें। मार्केट से कहीं से कंटेंट उठा लीजिए, प्रैक्टिस करने लग जाएं। छह माह बाद आपका ऑप्शनल कवर हो जाएगा।' 

उन्होंने कहा, 'मुझे न्यूज पेपर में जो न्यूज नहीं पढ़नी होती थी वो काट दिया करता था। न्यूज पेपर में आपको सबसे कम एनर्जी चाहिए होती थी। आखिरी के चार पांच महीने प्रीलिम्स को दें। आपका प्रीलिम्स वीक होगा तभी आप उसमें बार बार फेल हो रहे हैं। आपको अपने बार में हमेशा अच्छा सोचना चाहिए। सकारात्मक रहें। क्यों आपक अपने बार में अच्छा नहीं सोचेंगे तो कोई दूसरा क्यों सोचेगा। 

वात्सल्य ने सीएपीएफ भी क्लियर किया था। वात्सल्य ने 10वीं और 12वीं पढ़ाई छबीलदास पब्लिक स्कूल से तो बीटेक की डिग्री एकेजी इंजीनियरिंग कॉलेज से हासिल की। यूपीएससी 2014 में उन्हें 
आर्म्ड फोर्सेज हेड क्वार्टर सिविल सर्विसेज मिली। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें