Haryana School Summer Vacation 2022 : हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की तिथियां घोषित
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को नोटिस जारी कर कहा कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। 1 जुलाई 2022 से स्कूल पहले की तरह खोले जाएंगे।
Haryana School Summer Vacation 2022 : हरियाणा सरकार ने स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की तिथि का ऐलान कर दिया है। राज्य के विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को नोटिस जारी कर कहा कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। 1 जुलाई 2022 से स्कूल पहले की तरह खोले जाएंगे। इससे पहले हरियाणा सरकार ने भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया था लेकिन गर्मी की छुट्टियां घोषित नहीं की थी। छात्रों और अभिभावकों को छुट्टियों के ऐलान का इंतजार था।
इस बार गर्मी जल्दी पड़ने की वजह से हरियाणा से पहले कई राज्य स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर चुके हैं। बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 23 मई से शुरू हो चुकी हैं। यहां 14 जून तक सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं उत्तर प्रदेश में भी 20 मई से गर्मी की छुट्टी शुरू हो चुकी हैं। यहां आगामी 15 जून तक पहली से लेकर 12वीं तक स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां सिर्फ 18 जून से 28 जून तक होंगी।
छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां जारी हैं। राज्य में अब अब 14 जून से स्कूल खुलेंगे। पश्चिम बंगाल में भी 2 मई से ही स्कूल बंद हो गए थे। भोपाल में 29 अप्रैल से ग्रीष्मवकाश घोषित कर दिया गया था। पंजाब में 15 मई से सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं। महाराष्ट्र में भी 1 से 9वीं तक और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए 2 मई से गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं। 12 जून के बाद यहां स्कूल खुलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।