Hindi Newsकरियर न्यूज़Govt jobs for 8th 10th 12th pass in NCERT ICMR High Court sarkari naukri

Govt jobs: इन सरकारी संगठनों में निकली 8वीं,10वीं,12वीं पास के लिए नौकरियां

Govt jobs: जिन्होंने कक्षा 8वीं, 10वीं,12वीं पास कर ली है या ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है, उनके लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका लेकर आए हैं। आइए जानते हैं, कैसे करना है आवेदन। यहां देखें

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 June 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

Govt jobs 2024: सरकारी संगठनों में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए हमारे पास अच्छी खबर है। वर्तमान में देशभर में कई सरकारी नौकरियों के लिए भर्तियां हो रही हैं। यहां हम उन सरकारी नौकरियों की जानकारी लेकर आए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

इंडियन काउंसलिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) में निकली भर्ती

इंडियन काउंसलिंग ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है। जिसके माध्यम से टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप बी, टेक्निशियन और लेबोरेटरी अटेंडेंट के पदों पर की जा रही हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 16 जून है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट nin.res.in देखने की सलाह दी जाती है।

डायरेक्ट इंटरव्यू के माध्यम से मिलेगी NCERT में नौकरी

NCERT (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) के केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। दी गई जानकारी के मुताबिक भर्तियां PAB (प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड) और PAC (प्रोग्राम एडवाइजरी कमेटी) प्रोजेक्ट के तहत की जा रही हैं। वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार, तकनीकी सलाहकार, सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट और एआई स्पेशलिस्ट जैसे पदों के लिए रिक्तियां उपलब्ध हैं। याद रखें कि इन पदों पर भर्ती इंटरव्यू के जरिए होने वाली है। पदों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जा सकते हैं।

कक्षा 12वीं पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए भर्ती
 
चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में अप्रेंटिसशिप के कुल 1010 पदों पर भर्ती निकाली है। जिन उम्मीदवारों ने इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर ली, वे इन पदों के लिए आवेदन करने के  योग्य हैं। उम्मीदवार की आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ध्यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 21 जून है। आखिरी तारीख के बाद किसी भी उम्मीदवार के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कोर्ट में निकली भर्ती

कोलकाता उच्च न्यायालय में अपर डिवीजन क्लर्क (UDC) और लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पदों के लिए लगभग 99 रिक्तियों पर आवेदन मांगे गए हैं।  जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं पास या ग्रेजुएशन की डिग्री ली हैं, वे आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 24 जून है। भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट calcuttahighcourt.gov.in और bankura.dcourts.gov.in पर जाने की सलाह दी जाती है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें