Hindi Newsकरियर न्यूज़Good news: Women College four-year fashion designing study from this session

अच्छी खबर: वीमेंस कॉलेज चार वर्षीय फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई इसी सत्र से

12वीं पास होने के बाद फैशन डिजाइनिंग के फील्ड में करियर बनाने को उत्सुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। पटना वीमेंस कॉलेज इसी सत्र से 4 वर्षीय फैशन डिजाइनिंग कोर्स शुरू कर रहा है। पेपर डिजाइनिंग...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, पटनाMon, 15 Jan 2024 01:14 PM
share Share

पटना वीमेंस कॉलेज में इसी सत्र से चार वर्षीय फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई होगी। यह कोर्स कराने वाला पीडब्ल्यूसी पटना का पहला महिला कॉलेज होगा। अगर कुछ अलग करने की चाह है। फैशन के क्षेत्र में कॅरियर बनाना है, तो फैशन डिजाइनिंग में स्नातक कर सकते हैं। नई शिक्षा नीति के तहत यह आठ सेमेस्टर का होगा। इसमें डिजाइनिंग के हर पहलू से छात्राएं रूबरू होंगी। बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग के तहत कपड़ा डिजाइनिंग, स्टिचिंग, पेपर डिजाइनिंग, ज्वेलरी डिजाइनिंग, विजुअल मर्चेंडाइजिंग आदि कारीगरी सिखाई जाएंगी। हालांकि कॉलेज में पहले से एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स कराया जा रहा है। साथ ही अन्य विभागों की फैशन डिजाइनिंग करने की इच्छुक छात्राओं के लिए कपड़ा अलंकरण और घरेलू फैशन का एड ऑन सर्टिफिकेट कोर्स भी चल रहा है। मौजूदा दौर में डिजाइनरों की बढ़ती मांग को देखते हुए कॉलेज में इस कोर्स की शुरुआत हो रही है। मार्च-अप्रैल में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन होगा।

ये सुविधाएं मिलेंगी:
लैब, स्टिचिंग मशीन, औद्योगिक दौरा व अन्य।

कोर्स में क्या है?
यह एक रचनात्मक कोर्स है। इसमें ज्वेलरी डिजाइनिंग, गारमेंट डिजाइनिंग, फुटवियर डिजाइनिंग, लेदर डिजाइनिंग आदि का अध्ययन कराया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद खुद से कपड़े, एसेसरीज, बैग्स, फुटवियर समेत अन्य चीजें डिजाइन कर सकते हैं। खुद का स्टार्टअप भी खड़ा कर सकते हैं।

किन क्षेत्रों में मांग ?
फैशन डिजाइनिंग एक रचनात्मक कोर्स है। कपड़ा उद्योग, बैग उद्योग, ज्वेलरी उद्योग समेत अन्य ऐसे उद्योग में फैशन डिजाइनर की सबसे ज्यादा मांग होती है। ऐसे में फैशन डिजाइनिंग कोर्स को करने के बाद छात्र फैशन डिजाइनर, फैशन मॉडल, फुटवियर डिजाइनर, इंटीरियर डिजाइनर, मेकअप आर्टिस्ट, ब्राइडल डिजाइनर, फैशन जर्नलिस्ट आदि के रूप में अपना कॅरियर बना सकते हैं।

दाखिले को यह है जरूरी :

1. आर्ट्स, विज्ञान, वाणिज्य या किसी भी विषय से12वीं उत्तीर्ण

2. रचनात्मकता और डिजाइनिंग की समझ हो

3 .प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा मेधा सूची बनायी जाएगी

इनकी होगी पढ़ाई

1.टेक्सटाइल डिजाइनिंग

2. विजुअल मर्चेंडाइजिंग

3. बैग डिजाइनिंग

4. एसेसरीज डिजाइनिंग

5. स्टिचिंग व अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें