Hindi Newsकरियर न्यूज़Delhi Police MTS 2023 Recruitment Notification out soon For 888 Civilian Vacancies sarkari naukri

Delhi Police MTS 2023: आज से शुरू हो सकती है आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे भर सकेंगे फॉर्म

कर्मचारी चयन आयोग आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर दिल्ली पुलिस एमटीएस नोटिफिकेशन 2023 जारी करने के लिए तैयार है। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो सकती है। उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतज

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Oct 2023 01:32 PM
share Share
Follow Us on

Delhi Police MTS 2023 Recruitment: दिल्ली पुलिस एमटीएस भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन किसी भी समय जारी किया जा सकता है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर नोटिफिकेशन देख सकेंगे।  बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 888 पदों को भरने की उम्मीद  है।

एसएससी कैलेंडर और दिल्ली पुलिस विभाग द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर को शुरू होगी और 31 अक्टूबर तक उम्मीदवार फॉर्म भर सकेंगे।

आइए ऐसे में जानते हैं एसएससी दिल्ली पुलिस एमटीएस 2023 के बारे में। जैसे चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप्स।

दिल्ली पुलिस एमटीएस एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से कुक, सफाई कर्मचारी, वॉटर केरियर आदि पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होगा। लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट, उसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट।

आवेदन फॉर्म भरते समय इन बातों का रखना होगा ध्यान

योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा देने में सक्षम होने के लिए दिल्ली पुलिस एमटीएस आवेदन फॉर्म को सही ढंग से भरें। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आपको उम्मीदवारी रद्द हो सकती है। आवेदन फॉर्म में प्रामाणिक जानकारी प्रदान करनी होगी। झूठे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की भूल न करें।

SSC Delhi Police MTS: ऐसे करना है आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2- होम पेज पर जाकर  ‘SSC Delhi Police MTS Apply Online Link’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- आपको एक नए वेबपेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा जहां आपको अपना आवेदन कराना होगा।

स्टेप 4- अपने रजिस्टर ईमेल आईडी और फोन नंबर पर प्राप्त ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।

स्टेप 5-  इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें और स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

स्टेप 6- सभी डिटेल्ल भरने के बाद आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

ऐसे होगा सिलेक्शन प्रोसेस

दिल्ली पुलिस विभाग में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी दिल्ली पुलिस चयन प्रक्रिया के सभी चरणों से गुजरना होगा। ऐसे 4 चरण हैं जिन्हें उम्मीदवारों को पूरा करना होगा जो हैं।

स्टेज 1- लिखित परीक्षा

स्टेज 2- ट्रेड टेस्ट

स्टेज 3- मेडिकल एग्जामिनेशन

चरण 4- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

ये होगा सिलेबस

एसएससी दिल्ली पुलिस एमटीएस सिलेबस को 3 विषयों में विभाजित किया गया है: रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और जनरल नॉलेज। सिलेबस से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही पता चलेगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें