BSUSC Assistant Professor Recruitment 2020: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर की 4638 भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तक बढ़ी
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदन की तिथि दो से बढ़ाकर 10 दिसंबर तक कर दी है। वहीं आवेदकों का प्रमाण पत्र, डॉक्यूमेंट, डिग्री 30 दिसम्बर को पांच बजे तक आयोग कार्यालय...
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने सहायक प्रोफेसर के लिए आवेदन की तिथि दो से बढ़ाकर 10 दिसंबर तक कर दी है। वहीं आवेदकों का प्रमाण पत्र, डॉक्यूमेंट, डिग्री 30 दिसम्बर को पांच बजे तक आयोग कार्यालय पहुंच जाना चाहिए।
आयोग के सचिव ने यह जानकारी दी। इधर कई आवेदकों की ओर से तिथि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। कई ऐसे भी अभ्यर्थी हैं जिनकी परीक्षा हो गई है पर अब तक डिग्री नहीं मिल पायी थी। इसकी वजह से आवेदन करने में दिक्कत आ रही थी। अभ्यर्थियों को लग रहा है कि इसके बाद अभी जल्द वैकेंसी नहीं आएगी। इस वजह से सभी जल्दबाजी में अपना काम पूरा कराकर ऑनलाइन आवेदन करना चाह रहे हैं।
किस विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर की कितनी वैकेंसी
इंग्लिश - 253
उर्दू - 100
ज्योग्राफी - 142
पॉलिटिकल साइंस - 280
इकोनॉमिक्स - 268
फिलॉसफी - 135
साइकोलॉजी - 424
सोशियोलॉजी - 108
एनवायर्नमेंटल साइंस - 104
कॉमर्स - 112
इलेक्ट्रॉनिक्स - 12
पाली - 22
प्राकृत - 10
नेपाली - 01
भोजपुरी - 02
रशियन - 04
जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन - 02
साहित्य - 31
व्याकरण - 36
ज्योतिश - 17
कर्म कांड - 05
धर्म शास्त्र - 09
पुराण - 03
स्टैटिस्टिक्स - 17
एजुकेशन - 10
बायो केमिस्ट्री - 05
संस्कृत - 76
हिंदी - 292
हिस्ट्री - 316
एंसिएंट इंडियन हिस्ट्री - 55
होम साइंस - 83
केमिस्ट्री - 332
बॉटनी - 333
मैथ्स - 261
जूलॉजी - 285
फीजिक्स - 300
अरेबिक - 02
पर्शियन - 14
मैथिली - 43
पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन - 18
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन - 12
रूरल इकोनॉमिक्स - 08
जिक - 23
बांग्ला - 28
दर्शन - 09
आंबेडकर थॉट - 04
एंथ्रोपोलॉजी - 05
जियोलॉजी - 05
गांधियन थॉट - 02
लॉ - 15
अंगिका - 04
रूरल स्टडी - 01
योग्यता
संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री एवं यूजीसी नेट क्वालिफाइड
चयन
चयन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।
आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।