Hindi Newsकरियर न्यूज़BSTC Pre DElEd Result 2023: Rajasthan BSTC Result declared know counselling dates admission process

Rajasthan BSTC : बीएसटीसी रिजल्ट घोषित, जानें अब कैसे मिलेगा दाखिला, समझें काउंसलिंग की प्रक्रिया

Rajasthan BSTC Pre DElEd Result: अब जल्द ही काउंलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 Sep 2023 08:08 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan BSTC Result 2023 : राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट प्री डीएलएड रिजल्ट 2023 की घोषणा कर दी गई है। परीक्षार्थी डीएलएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं की वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सामान्य सब्जेक्ट में भीलवाड़ा की संतरा जाट ने प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। संतरा ने 600 में से 525 अंक प्राप्त किए हैं। इसी तरह संस्कृत में बूंदी की हिमांशी जैन ने पहला स्थान प्राप्त किया। हिमांशी ने 600 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं। सामान्य वर्ग में दूसरे नंबर पर टोंक के विनोद बैरागी और तीसरे नंबर पर नागौर का रामनारायण रहा। संस्कृत में दूसरे नंबर पर टोंक का सत्यनारायण जांगिड़ रहा। वहीं तीसरे नंबर पर दो स्टूडेंट्स रहे। जिनमें बूंदी के गिरध कुमार चिथौड़ा और भीलवाड़ा के प्रतिमा खटीक शामिल है।

काउंसलिंग की प्रक्रिया

परिणाम घोषित होने के बाद अब जल्द ही काउंलिंग का शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसमें स्टूडेंट्स की ओर से भरे जाने वाले विकल्पों के आधार पर शिक्षा संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा। काउंसलिंग के द्वारा अभ्यर्थियों को अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का आवंटन होगा। काउंसलिंग के समय अध्यापक शिक्षा संस्थान/संस्थानों का, जिनमें आप प्रवेश लेना चाहते हैं, उनका विकल्प भरना होगा। इसके बाद कॉलेज अलॉमेंट, कॉलेज रिपोर्टिंग, अपवार्ड मूवमेंट, फीस रिफंड की प्रक्रिया होगी। 

- अभ्यर्थियों को अपने संवर्ग, उपसंवर्ग और जेंडर में संशोधन करने का मौका मिल सकता है। इसके लिए फीस का भुगतान करना होगा। लॉग इन आईडी व पासवर्ड से ऐसा कर सकेंगे।
- काउंसलिंग पंजीयन शुल्क राशि का भुगतान करना होगा। ये भुगतान ई मित्र, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। अध्यापक शिक्षा संस्थान में दाखिले के लिए ऑनलाइन सूची के अनुसार विकल्प देना होगा। 

- ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न होने के बाद संस्थान आवंटन जारी होगा। अभ्यर्थी अपने खुद के लॉगइन से संस्थान आवंटन पत्र प्राप्त करेंगे। और ऑनलाइन संस्थान रिपोर्टिंग का चरणवार कार्यक्रम इस प्रकार है- 
- तय फीस का भुगतान ईमित्र, डेबिट, क्रेडिट, नेट बैंकिंग से अभ्यर्थी द्वारा किया जाना
- अभ्यर्थी द्वारा खुद के लॉगइन से आवंटित संस्तान में दाखिले के लिए ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करना ।
- अभ्यर्थी द्वारा स्वयं उपस्थिति होकर आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग करना।
- संस्थान द्वारा प्रवेशित छात्राध्यापकों के दस्तावेजों एवं प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन करना। 
- संस्थान द्वारा प्रमाणीकरण के बाद अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉगइन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करना। 

इसके बाद अपवर्ड मूवमेंट की प्रक्रिया भी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें