Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC CGL 2024: Good news new bihar cgl vacancy recruitment notification soon Nitish government gave order

BSSC CGL : खुशखबरी, निकलने वाली है बिहार सीजीएल की नई भर्ती, नीतीश सरकार ने दिया यह आदेश

BSSC CGL : बिहार कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही सीजीएल की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करेगा। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिवों, सचिवों और जिलाधिकारी के साथ वीसी की है।

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 6 Jan 2024 01:44 PM
share Share

BSSC CGL : बिहार कर्मचारी चयन आयोग चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर राज्य सरकार की कसरत शुरू हो गयी है। परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाएगी। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शुक्रवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव और सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपने-अपने विभागों की रिक्तियां भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसे गंभीरता से लिया जाए।

दरअसल, सामान्य प्रशासन विभाग ने स्नातक स्तरीय रिक्त पदों की जानकारी सभी विभागों और जिला से मांगी थी। रिक्तियों की अधियाचना भेजने के लिए सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव और जिलाधिकारियों को पत्र भी लिखा था। लेकिन, इसके बाद भी कई विभागों ने रिक्तियों को लेकर अधियाचना नहीं भेजी है। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। इसके पहले मुख्य सचिव ने राज्य कर्मचारी चयन आयोग से भी स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उधर, चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा शीघ्र आयोजित करने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग और राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है।

शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की संख्या तलब
शिक्षा विभाग के निदेशालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में स्वीकृत पद, कार्यरत बल और रिक्त पदों की रिपोर्ट तलब की गई है। साथ ही पदस्थापन की भी जानकारी मांगी है। 20 जनवरी 2016 से अब-तक सरकारी सेवाओं में सभी तरह के पदों पर सीधी नियुक्ति में महिलाओं के लिए प्रावधानित 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के आलोक में नियुक्त की गई महिलाओं की संख्या भी मांगी गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने सभी निदेशालयों और जिलों को पत्र भेजा है। इसी तरह एक अप्रैल 2020 से अब-तक नियमित, संविदा तथा आउटसोर्सिंग के माध्यम से रोजगार प्राप्त महिला-पुरुषों की अलग-अलग संख्या भी मांगी गई है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें