Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB DELED : Bihar Board instructed to update the names of D eL Ed teachers by 18 July

बिहार बोर्ड ने डीएलएड शिक्षकों का नाम 18 जुलाई तक अपडेट करने का दिया निर्देश

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने डीएलएड फेस-टू-फेस परीक्षा 2022 के लिए सभी डीएलएड कॉलेजों के शिक्षक और प्राचार्य का नाम को अपडेट करने का निर्देश दिया है। इसके लिए पोर्टल खुल रहेगा।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 6 July 2022 04:20 PM
share Share
Follow Us on

बिहार बोर्ड ने डीएलएड फेस-टू-फेस परीक्षा 2022 के लिए सभी डीएलएड कॉलेजों के शिक्षक और प्राचार्य का नाम को अपडेट करने का निर्देश दिया है। बिहार बोर्ड की मानें तो आठ से 18 जुलाई तक सभी राजकीय एवं निजी कोटि के डीएलएड कोर्स संचालित प्रशिक्षिण देने वाले कॉलेज शिक्षकों की डायरेक्टरी को अपडेट करेंगे। इसके लिए बोर्ड का पोर्टल खुला रहेगा। 

बोर्ड द्वारा सभी कॉलेजों को यूजर आईडी और पासवर्ड के आधार पर पोर्टल पर अपडेट किया जायेगा। ऐसे में जिन शिक्षकों या प्राचार्यो की सेवानिवृति 31 अगस्त तक होगी, उन्हें डायरेक्टरी में शामिल नहीं किया जायेगा। डायरेक्टरी को ऑनलाइन अपडेट करने के अलावा उसकी हार्ड कॉपी को संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय में भी 19 जुलाई तक भेज देना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें