Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Class 10th Bihar Board Matric Result 2024 important things know marksheet qualifying marks toppers name

BSEB:10वीं के रिजल्ट से पहले जानें ये 10 जरूरी बातें, मार्कशीट मिलने में मिलेगी मदद

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड अब कल 1:30 बजे वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर कक्षा 10वीं के रिजल्ट अपलोड कर देगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, जिसके बाद छात्र यहां से

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 March 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on

BSEB Bihar Board 10th Matric Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 31 मार्च तक कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा 1:30 बजे करेगा। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं, रिजल्ट जारी होने के बाद बीएसईबी मैट्रिक स्कोर आधिकारिक वेबसाइट्स results.biharboardonline.com और biharboardonline.gov.in पर देख सकेंगे।  आइए ऐसे में जानते हैं रिजल्ट से जु़ड़ी 10 जरूरी बातें।

1- इतने छात्रों ने किया था कक्षा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन

- बीएसईबी ने 15 फरवरी को परीक्षाएं शुरू की थीं। जिसमें कुल 16,94,781 छात्रों ने कक्षा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें  8,72,194 छात्राएं और 8,22,587 छात्र थे। कक्षा 10वीं के लिए बिहार बोर्ड  ने परीक्षा का आयोजन राज्य के 1,500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर किया था।

2- पिछले साल इस तारीख को आए थे 10वीं के रिजल्ट

पिछले साल, बिहार बोर्ड ने 14 फरवरी से 22 फरवरी तक मैट्रिक परीक्षा आयोजित की थी और रिजल्ट की घोषणा 31 मार्च को की थी। साल 2022 में भी, कक्षा 10 का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था। इस साल भी रिजल्ट 31 मार्च को जारी किए जाएंगे।

3- इतने थे पिछले साल के टॉपर के मार्क्स

पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में  लगभग 81.04 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी। जिसमें  पहले स्थान पर मोहम्मद रुम्मान अशरफ 489 अंकों के साथ रहे थे। उनका पास प्रतिशत 97.8 था।  बता दें, पिछले साल टॉप- 10 की लिस्ट में  90 छात्र- छात्राएं शामिल हुई थी।

4- कब मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.gov.in से पहले मार्क्स स्टेटमेंट ही देख सकेंगे, जिसे प्रोविजनल मार्कशीट माना गया है। रिजल्ट का लिंक एक्टिव होने के बाद ओरिजनल मार्कशीट नहीं मिलेगी। ओरिजनल मार्कशीट के लिए छात्रों को थोड़ा इंतजार करना होगा। छात्र  बीएसईबी कक्षा 10 मैट्रिक पास सर्टिफिकेट मार्कशीट और अन्य डॉक्यूमेंट्स रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्रों के संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं।

5- क्या सच में कल जारी होगा दसवीं का रिजल्ट?

जी हां 31 मार्च को रिजल्ट दोपहर 1:30 बजे घोषित कर दिए जाएंगे। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेस में जारी किए जाएंगे। जिसके बाद रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा।

6- जानें टॉपर्स को क्या-क्या मिलेगा प्राइज

पहले स्थान पर : 1 लाख रुपये, एक लैपटॉप, एक किंडल ईबुक रीडर
दूसरे स्थान पर :: 75,000 रुपये, एक लैपटॉप, एक किंडल ईबुक रीडर
तीसरेस्थान पर :: 50,000 रुपये, एक लैपटॉप, एक किंडल ईबुक रीडर
चौथे स्थान से दसवीं स्थान तक: 10,000 रुपये, एक लैपटॉप, एक किंडल ईबुक रीडर

7- प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेयर की जाएंगी ये 5 डिटेल्स

रिजल्ट जारी होने के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। फिर रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। बता दें, प्रेस कॉन्फ्रेंस बीएसईबी की ओर से आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य मंत्री शामिल होंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान  शेयर किए जाने वाली डिटेल्स की लिस्ट यहां देखें।

1- परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद की एक्टिविटिज के बारे में बताया जाएगा। (जैसे छात्रों की संख्या, परीक्षा केंद्रों की संख्य़ा आदि)

2- परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड, उपस्थित और पास, असफल होने वाले छात्रों की संख्या

3- पास प्रतिशच और जेंडर वाइज रिजल्ट

4- टॉपर्स के नाम

5- उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन और कंपार्टमेंट परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी

8- रिजल्ट जारी होने के बाद इन 4 वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट

- biharboardonline.bihar.gov.in

- secondary.biharboardonline.com

- results.biharboardonline.com

- biharboardonline.com


9- वेबसाइट्स क्रैश होने पर क्या करना होगा?

बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक लोड के कारण वेबसाइट क्रैश हो सकती है, जिससे छात्रों के लिए बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की प्रोविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड करने में मुश्किल हो सकती है। अगर ऐसी स्थिति आती है, तो छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे थोड़ी देर इंतजार करें और वेबसाइट को रिफ्रेश करें। हालांकि आप रिजल्ट का अलर्ड livehindustan.com के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

10- कक्षा 10वीं में पास होने के लिए अनिवार्य मार्क्स

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। ये अंक प्रत्येक विषय में लाने होंगे। अगर कोई छात्र किसी विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक लाता है तो, वे अपने अंक में सुधार करने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकता है। कंपार्टमेंट परीक्षा से जुड़ी जानकारी रिजल्ट जारी होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी की जाएगी।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें