Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board Matric Result 2021 : 32 students got rank 10 in bihar board 10th result topper list

बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर लिस्ट में 10वें स्थान पर 32 विद्यार्थी

टॉप-10 सूची में विद्यार्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। पहले स्थान पर जहां तीन छात्र और छात्राएं शामिल हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सात, तीसरे और चौथे स्थान पर छह विद्यार्थी को एक समान अंक प्राप्त हुए...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाTue, 6 April 2021 11:25 AM
share Share

टॉप-10 सूची में विद्यार्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। पहले स्थान पर जहां तीन छात्र और छात्राएं शामिल हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सात, तीसरे और चौथे स्थान पर छह विद्यार्थी को एक समान अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं पांचवें स्थान पर भी छह विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अलावा छठे स्थान पर दस छात्र और छात्राएं काबिज हुई हैं। इसके बाद सातवें स्थान पर सात, आठवें पर 12, नौवें पर 17 और दसवें स्थान पर 32 छात्र-छात्राओं ने कब्जा जमाया है। 

लड़कियों का बाजी मारना सरकारी नीतियों का नतीजा
शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार के अपराह्न माध्यमिक परीक्षा-2021 का रिजल्ट जारी करते हुए 78 फीसदी से अधिक परिक्षार्थियों के सफल होने की घोषणा की। उन्होंने बेटियों द्वारा परचम लहराए जाने पर खुशी का इजहार किया।  शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि टॉप-10 में 7 स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है। दूसरे अधिकतम प्राप्तांक 484 और 475 (यानी दस के अंतर) के बीच 101 परीक्षार्थियों ने रैंक हासिल किया है। श्री चौधरी ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में बेटियों द्वारा बाजी मारना बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सफल नीतियों का नतीजा है। 

आवासीय विद्यालय सिमुलतला और अन्य जिलों के छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर खुशी जताई। कदाचारमुक्त परीक्षा, मूल्यांकन और इतने कम समय में रिजल्ट प्रकाशन के लिए मंत्री ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साथ ही शिक्षकों को भी बधाई दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि एकबार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। सरकार के समक्ष चाहने के बावजूद स्कूल नहीं खोल पाने की मजबूरी बन रही है। विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक और सरकार सभी चाहते हैं विद्यालय खुले, परंतु जान को जोखिम में डालकर शिक्षण संस्थान को खोलने में कठिनाई है। स्थिति सामान्य होते ही विद्यालय चलाकर नियमित रूप से पढ़ाई की व्यवस्था कराई जाएगी। सरकार शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें